Move to Jagran APP

प्रियंका गांधी का ऑडियो संदेश, कहा-मैं आ रही हूं, नई राजनीति की शुरुआत करने

मिशन यूपी की शुरुआत करने से एक दिन पहले कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी ने ऑडियो संदेश जारी कर प्रदेश में नई राजनीति की शुरुआत करने में सहयोग की अपील की है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 10 Feb 2019 10:37 PM (IST)Updated: Mon, 11 Feb 2019 09:13 AM (IST)
प्रियंका गांधी का ऑडियो संदेश, कहा-मैं आ रही हूं, नई राजनीति की शुरुआत करने
प्रियंका गांधी का ऑडियो संदेश, कहा-मैं आ रही हूं, नई राजनीति की शुरुआत करने

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। 'मिशन यूपी' की शुरुआत करने से एक दिन पहले रविवार को कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी ने ऑडियो संदेश जारी कर प्रदेश में नई राजनीति की शुरुआत करने में सहयोग की अपील की है। प्रियंका के साथ कांग्रेस के पश्चिमी उप्र प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ऑडियो संदेश में युवाओं से प्रदेश में बदलाव लाने की बात कही है।

loksabha election banner

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सोमवार को आ रहीं प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप देने में रविवार को दिनभर कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे रहे, साजसज्जा भी जारी रही।

प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के अलावा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राजीव शुक्ला, जितिन प्रसाद, पीएल पुनिया, प्रमोद तिवारी, दीपक सिंह, मनोज त्यागी व अखिलेश प्रताप सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। जिला प्रशासन द्वारा रोड शो को अनुमति देने में आनाकानी से क्षुब्ध राजबब्बर का कहना था कि हवाई अड्डे से अपने नेताओं को लाने की विस्तृत सूचना दे दी गई है, अब सुरक्षा प्रदान करना प्रशासन का जिम्मा है।

जनसंवाद का नया अंदाज
प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश में नए ढंग की सियायत शुरू करने का संकेत दिया है। सोशल मीडिया पर जारी ऑडियो संदेश में दोनों प्रभारियों ने अपने लखनऊ आने की जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की। अपने संदेश में पूर्वी जिलों की प्रभारी प्रियंका ने कहा-

'नमस्कार, मैं प्रियंका गांधी वाड्रा बोल रही हूं। कल आप से मिलने मैं लखनऊ आ रही हूं। मेरे दिल में आशा है कि हम सब मिलकर एक नई राजनीति की शुरुआत करेंगे। ऐसी राजनीति जिसमें आप सब भागीदार होंगे। मेरे युवा दोस्त, मेरी बहनें और सबसे कमजोर व्यक्ति सबकी आवाज सुनाई देगी। आइए मेरे साथ मिलकर इस नए भविष्य, इस नई राजनीति का निर्माण करें।'

सिंधिया ने कुछ इस अंदाज में संदेश दिया
'नमस्कार, मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया बोल रहा हूं। कल मैं आपके बीच उत्तर प्रदेश आ रहा हूं। उत्तर प्रदेश के युवा को भविष्य का रास्ता चाहिए और प्रदेश को बदलाव चाहिए। आइए हमारे साथ जुड़कर उत्तर प्रदेश में बदलाव लाइए। जय हिंद।'

 Image result for priyanka gandhi rahul gandhi jyotiraditya

प्रत्येक संसदीय सीट पर होगी चर्चा
सोमवार को प्रियंका गांधी व ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दोपहर करीब 11 बजे लखनऊ के अमौसी एयर पोर्ट पहुंचेंगे। वहां स्वागत के बाद उनको जुलूस की शक्ल में कांग्रेस मुख्यालय तक लाया जाएगा। शहीद पथ तिराहे से अवध चौराहा, आलमबाग, नत्था होटल तिराहा, हुसैनगंज चौराहा, बर्लिगटन चौराहा, लाल बाग तिराहा, हजरत गंज चौराहा से राज भवन होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। संसदीय क्षेत्र समीक्षा का सिलसिला मंगलवार को शुरू होगा।

तीन दिन की मैराथन बैठक में 80 संसदीय सीटों की समीक्षा की जाएगी। प्रियंका 42 और सिंधिया 38 सीटों से आए प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगी। पहली बार गांधी परिवार का कोई सदस्य लगातार तीन दिनों तक प्रदेश दफ्तर में लंबी बैठक करेगा। शुरुआत मोहनलालगंज सीट से होगी और रात साढ़े 11 बजे तक बैठकें चलेंगी। हर लोकसभा क्षेत्र से जिला-शहर अध्यक्षों के साथ एक दर्जन से अधिक लोगों को बुलाया गया है। अमेठी व रायबरेली सीटों से लोगों को नहीं बुलाने के बजाए उनको स्वागत रोड शो में आमंत्रित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.