Move to Jagran APP

Ayodhya: रामनगरी में फिल्म स्टार्स सजाएंगे रामलीला का मंच, सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने किया भूमिपूजन

Ayodhya Ram Mandir News अयोध्या में फिल्म स्टार्स से सज्जित रामलीला मंचन की तैयारियां पुख्ता हो रही हैं। मंगलवार को सरयू तट स्थित सुप्रसिद्ध पीठ लक्ष्मणकिला के परिसर में 17 से 25 अक्टूबर तक प्रस्तावित रामलीला के लिए भूमि पूजन किया गया।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Tue, 06 Oct 2020 07:38 PM (IST)Updated: Tue, 06 Oct 2020 07:47 PM (IST)
Ayodhya: रामनगरी में फिल्म स्टार्स सजाएंगे रामलीला का मंच, सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने किया भूमिपूजन
मुख्य यजमान के रूप में दक्षिण दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने विधि-विधान से पूजन किया।

अयोध्या, जेएनएन। रामनगरी में श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ रामलीला मंचन की परंपरा भी नए आयाम का स्पर्श करने जा रही है। फिल्म स्टार्स से सज्जित रामलीला मंचन की तैयारियां पुख्ता हो रही हैं। मंगलवार को सरयू तट स्थित सुप्रसिद्ध पीठ लक्ष्मणकिला के परिसर में 17 से 25 अक्टूबर तक प्रस्तावित रामलीला के लिए भूमि पूजन किया गया। मुख्य यजमान के रूप में दक्षिण दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने विधि-विधान से पूजन किया।

prime article banner

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि जहां प्रभु श्रीराम की लीला होती है, वहां कोई कष्ट नहीं होता। साथ ही विश्वास जताया कि यह रामलीला देश की नंबर वन रामलीला होगी और इसे करोड़ों भारतवासी देखेंगे। इस संभावना के लिए सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी, अयोध्या शोध संस्थान सहित आयोजन के सूत्रधार सुभाष मलिक के प्रयास की सराहना भी की। सांसद ने रामलीला के विस्तार और व्यापकता की ओर भी ध्यान दिलाया। कहा कि रामलीला का मंचन भारत में ही नहीं दुनिया के 12-15 देशों में किया जाता है।

उन्होंने कहा कि दुनिया के अनेक देशों में होता है। यह फिल्म स्टार्स की रामलीला है। रामलीला में हनुमान जी की भूमिका कर रहे अभिनेता बिंदु दारा सिंह, लक्ष्मणकिलाधीश महंत मैथिलीरमणशरण, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, दिल्ली के विधायक सत्यपाल राणा सहित इलाकाई विधायक वेदप्रकाश गुप्त, अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ. वाईपी सिंह एवं आयोजन समिति के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन वेदप्रकाश टंडन ने भी विचार रखे और रामनगरी के साथ यहां की रामलीला के प्रति पूर्ण सम्मान-सरोकार अर्पित किया।

समारोह में इलाकाई सांसद लल्लू सिंह ने भी शिरकत की। इस मौके पर रामलीला कमेटी के चेयरमैन राकेश बिंदल, जगद्गुरु रत्नेश प्रपन्नाचार्य, रामकथा मर्मज्ञ आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण, मधुकरी संत मिथिलाबिहारीदास, महंत अनिलशरण, वरिष्ठ भाजपा नेता महंत संजय शुक्ल, लालजी मिश्र, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक, उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, पवन वत्स, डीआर खत्री, डॉ. छैलेशचंद, देवेन खुल्लर, दयानंद, गुलशनकुमार, वीरेंद्र सचदेवा, दीपक भागचंदानी, अभय आदित्य सिंह, कोषाध्यक्ष शुभम मलिक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने पूरी की सौगंध : प्रवेश साहिब सिंह राम मंदिर के प्रति आस्था ज्ञापित करना भी नहीं भूले। कहा, गत वर्ष रामलला के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से सबका सपना पूरा हो गया। यह भी कहा कि मंदिर निर्माण की सौगंध यद्यपि करोड़ों देशवासियों ने खयी थी, पर यह सौगंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी की। उन्होंने कहा, अयोध्या का राम मंदिर विश्व का सबसे सुंदर मंदिर होगा और विश्व का शायद ही कोई ऐसा बचे, जो निकट भविष्य में राम मंदिर का दर्शन करने न आये और इससे अयोध्या और आसपास के जिलों की बेरोजगारी खत्म होगी।

14 भाषाओं में होगी कन्वर्ट : 17 से 25 अक्टूबर तक शाम सात से रात 10 बजे तक सैटलाइट चैनल्स, यू-ट्यूब, और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर रामलीला का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। प्रस्तुति का क्रम थमने के बाद अयोध्या की रामलीला को 14 भाषाओं में कन्वर्ट कर यू-ट्यूब पर प्रसारित की जाएगी। 

श्रीलंका तक से मिट्टी-जल लाया गया : प्रस्तावित रामलीला अभिनय और कला के साथ आस्था से भी सज्जित होगी। रामलीला के साथ अयोध्या सहित नंदीग्राम, जटातीर्थ, रामेश्वरम, श्रृंगवेरपुर, जनकपुर, रामचौरा, गोदावरी आदि सहित श्रीलंका स्थित अशोक वाटिका तक से लायी गयी मिट्टी एवं जल का भी लाइव प्रसारण किया जायेगा। इसे कलश में संरक्षित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.