Move to Jagran APP

पुलिस स्‍टेशन के पास से बैंक कैशियर का अपहरण, 15 घंटे के अंदर पकड़े गए अपहरणकर्ता Bahraicah News

बहराइच में शनिवार रात को एक बैंक कैशियर का हुआ था अपहरण। 15 घंटे के अंदर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sun, 17 Nov 2019 03:37 PM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 07:19 AM (IST)
पुलिस स्‍टेशन के पास से बैंक कैशियर का अपहरण, 15 घंटे के अंदर पकड़े गए अपहरणकर्ता Bahraicah News
पुलिस स्‍टेशन के पास से बैंक कैशियर का अपहरण, 15 घंटे के अंदर पकड़े गए अपहरणकर्ता Bahraicah News

बहराइच, जेएनएन। शहर के अस्पताल पुलिस चौकी के पास शनिवार की रात सशस्त्र अपर्हताओं ने बैंक कैशियार का अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शहर से जुडऩे वाले मुख्य रास्तों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। तभी नानपारा हाईवे पर पुलिस को संदिग्ध वाहन आता दिखा। घेराबंदी कर बैंक कैशियर को अपर्हताओं के चंगुल से छुड़ा लिया। असलहे संग पांच अपर्हताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। ये सभी गैर जिलों के रहने वाले हैं। 

prime article banner

नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कानूनगोपुरा उत्तरी के विनायक खरे पुत्र नरेश चंद्र बाराबंकी जिले के असदरा थाना क्षेत्र के देवीगंज स्थित पंजाब एंड ङ्क्षसधु बैंक में कैशियर के पद पर तैनात हैं। रात करीब पौने दस बजे बैंक के कार्य का हवाला देकर अपर्हताओं ने उन्हें मोबाइल पर कॉल कर उन्हें अस्पताल चौराहा बुलाया। पीडि़त का कहना पहुंचा तो अपरिचितों को देखकर घर पर फोन करने लगे, तभी वे लोग उन्हें वाहन में बैठाने के लिए खींचने लगे। जिसकी जानकारी फोन पर उनके परिवजनों को लग गई। उन्होंने पुलिस को फोन किया। अपहरण की खबर पर पुलिस हरकत में आई। झिंगहाघाट की ओर से सफेद रंग वाहन को देखकर पुलिस आगे बढ़ी तो अपर्हताओं ने रफ्तार तेज कर दी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका। सभी पांच अपर्हताओं को गिरफ्तार कर कैशियर को सुकशल बचा लिया। अपर्हताओं के पास दो अदद कट्टा, कारतूस भी बरामद किया गया है। एएसपी अजय प्रताप ने बताया कि अपर्हताओं से पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कहा कि एसओ दरगाह व उनकी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।  

पीएसी जवान का बेटा निकला शिवम

सिद्धार्थ नगर के नौगढ़ सहजनवा बाबू निवासी शिवम उर्फ साहिल सिंह गोंडा जिले में तैनात पीएसी जवान देवेंद्र सिंह का बेटा निकला है। इसके अलावा ऋषभ कुमार त्रिपाठी , आयुष सिंह निवासी प्रजापुरम सिविल लाइन, चंद्रभान ङ्क्षसह निवासी केशवपुर पहड़वा नगर कोतवाली गोंडा व अनूप कुमार मिश्रा  निवासी परमानपुर थाना लंभुआ जिला सुल्तानपुर के रूप में हुई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.