Move to Jagran APP

PM मोदी ने कानपुर से रिमोट से रवाना की मेट्रो, CM-राज्यपाल ने रात में किया सफर

एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के बीच संचालन। 23 किलोमीटर का है नॉर्थ साउथ कॉरिडोर चार साल से भी कम समय में पूरा हुआ काम।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 08 Mar 2019 11:28 AM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2019 08:49 AM (IST)
PM मोदी ने कानपुर से रिमोट से रवाना की मेट्रो, CM-राज्यपाल ने रात में किया सफर
PM मोदी ने कानपुर से रिमोट से रवाना की मेट्रो, CM-राज्यपाल ने रात में किया सफर

लखनऊ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया के बीच मेट्रो आज से चलने लगेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर मेट्रो को रवाना किया। इससे पहले कार्यक्रम में मौजूद भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्रियों की टीम साथ रही। वहीं रात में कानपुर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ने मेट्रो में सफर किया।

loksabha election banner

इस मौके पर मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लखनऊ अपने खान-पान व संस्कृति के लिये जाना जाता है। इस अवसर पर हरदीप सिंह पुरी का आभार प्रकट करता हूं। सबसे अहम रोल गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने निभाया है। पूर्व सरकार ने मेट्रो को लेकर खूब प्रोपोगंडा किया। जैसे सारा काम राज्य सरकार ने किया हो। मेट्रो की पूरी टीम को इस काम के लिए बधाई देता हूं। 

वहीं, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने प्रधानमंत्री को विशेष रूप से लखनऊ मेट्रो के लिए बधाई देते हुए कहा कि 23 किलोमीटर रुट पर मेट्रो चलने से लाखों लोगों को लाभ होगा। 40 फीसद महिला ड्राइवर मेट्रो में होंगी। उधर, कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जब लखनऊ के लोग दिल्ली जाते थे तो बड़ी आशा मेट्रो को देखते थे। आज इसकी सौगात लखनऊ को मिलने जा रही है। लखनऊ वासियों ने मेट्रो को बहुत सहयोग दिया है। अब गोमतीनगर, ठाकुरगंज तक मेट्रो चलाने के लिए प्रस्ताव रखा गया है। 

गश्त खाकर गिरा गार्ड 
वहीं, उद्घाटन से चंद घंटे पहले कार्यक्रम में तैनात एक गार्ड गश्त खाकर मेट्रो ट्रैक पर गिर गया। गनीमत रही कि मेटो रवाना नहीं थी। वहीं, मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मीयों ने नीचे उतरकर गार्ड को उठाया। तत्काल उसे उपचार के लिए भेजा गया। 

कार्यक्रम में लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि समय से 36 दिन पहले पूरा मेट्रो प्रोजेक्ट किया गया। इस मौके पर गुरु श्रीधरन जी को याद कर रहा हूं। टीम मेट्रो ने बहुत मेहनत की है। प्रधानमंत्री ने लोन दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मेट्रो सेवा भाव से काम करेगी।

मुख्य अतिथि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह मेरा सौभग्य है कि जिस तेजी से योगी सरकार ने अपने प्रोजेक्ट को गति दी है। उसके लिए बधाई देना चाहता हूं। तत्कलीन सरकार में और अब की सरकार में काफा अंतर है। अधिकारी उस समय भी वही थे और आज भी वही हैं। मार्च 2017 में सिर्फ 18580 आवास स्वीकृत हुए। अप्रैल 2017 से अबतक 1124370 प्रधानमंत्री आवास बने।  अमृत योजना में 1270 प्रोजेक्ट हैं।

 

सीएम-राज्यपाल ने मेट्रो में किया सफर
वहीं कानपुर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ने शुक्रवार रात 8:45 बजे के आसपास चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक सफर किया। यहां सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने सीएम को प्रतीक चिह्न भेंट किया।

नौ मार्च से आम जनता कर सकेगी सफर
नौ मार्च से नौ मार्च से आम जनता मेट्रो में सफर कर सकेगी। आम जनता मेट्रो में सफर कर सकेगी। 6,880 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लखनऊ मेट्रो ने चार साल से भी कम समय लगाया। नॉर्थ साउथ कॉरिडोर में 21 स्टेशन हैं, जिनमें चार भूमिगत हैं।



Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.