Move to Jagran APP

COVID-19 Helpline Reality Check in Lucknow: अधिकारी ने बोला सिलिंडर लाइए भर जाएगी ऑक्सीजन...फिर स्विच ऑफ हुए फोन

बालागंज निवासी अंकित अपने पिता को दुबग्गा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार को डाक्टर ने ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का अल्टीमेटम दे दिया। अंकित सिलिंडर के लिए देर शाम तक भटकते रहे लेकिन सिलिंडर नहीं मिल सका।

By Rafiya NazEdited By: Published: Thu, 29 Apr 2021 04:26 PM (IST)Updated: Thu, 29 Apr 2021 04:26 PM (IST)
COVID-19 Helpline Reality Check in Lucknow: अधिकारी ने बोला सिलिंडर लाइए भर जाएगी ऑक्सीजन...फिर स्विच ऑफ हुए फोन
लखनऊ में गैस आपूर्तिकर्ताओं के अधिकतर नंबर बिजी या ऑफ जा रहे हैं।

लखनऊ, जेएनएन। ऑक्सीजन आपूर्ति के दावे के इतर कंपनियां फोन तक नहीं उठा रही हैं। प्रशासन की ओर से अधिकारियों की तैनाती भी की गई, लेकिन ऑक्सीजन की किल्लत बरकरार है। गैस आपूर्तिकर्ताओं की निगरानी व आपूर्ति पर पैनी नजर रखने के लिए 12-12 घंटे के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई। सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक तैनात अधिकारियों के नंबरों पर फोन कर जानकारी ली गई तो सात नंबरों में एक पर बात हुई और खाली सिलिंडर लाकर भराने की बात कही। उनका कहना है कि जितनी जल्दी आएगी उतनी जल्दी सिलिंडर भरेगा। एक नंबर पर घंटी जाने के बाद बिजी कर दिया गया। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए तीमारदार ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं।

loksabha election banner

सिलिंडर के लिए भटकता रहा तीमारदार: बालागंज निवासी अंकित अपने पिता को दुबग्गा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार को डाक्टर ने ऑक्सीजन की  व्यवस्था करने का अल्टीमेटम दे दिया। अंकित सिलिंडर के लिए देर शाम तक भटकते रहे, लेकिन सिलिंडर नहीं मिल सका।

ऑक्सीजन के फाेन बंद मिले

मैसर्स श्रीनाथ गैसेस, एनसिलरी स्टेट,नादरगंज

उत्पादन क्षमता-600 सिलिंडर

सुबह 8 से रात्रि आठ बजे तक, दीनदयाल-मो.9415838009-समय दोपहर 1:28 बजे, नंबर बंद है।

मैसर्स कीटी बिल्डिंग स्टोर, देवां रोड, चिनहट

उत्पादन क्षमता-1000 सिलेंडर: 

सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक, राकेश मिश्रा, मो. 9450772455-समय दोपहर 1:29 बजे नंबर बंद है।

मैसर्स परेरहट इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड

सी.10/2 यूपी एसआईडीसी, इंडस्ट्रियल एरिया सरोजनीनगर, कानपुर रोड

उत्पादन क्षमता-750 सिलिंडर

सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक, प्रेम बाबू मो. 9451097543-समय दोपहर 1:31 बजे, नंबर बंद है।

स्टार गैसेस, पंडित खेड़ा, कानपुर रोड

उत्पादन क्षमता-500 सिलेंडर

सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक, शिव कुमार, मो. 9450022341-समय दोपहर 1:32 बजे,नंबर बंद है।

1-मैसर्स मुरारी गैसेस प्राइवेट लिमिटेड

एन- 48 एंड 49, स्कूटर इंडिया, नादरगंज अमौसी

उत्पादन क्षमता-1950 सिलिंडर

सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक, पीयूष श्रीवास्तव-मो.- 8004922022-समय दोपहर 1:33 बजे,घंटी गई, लेकिन नंबर बिजी कर दिया।

अवध ऑक्सीजन प्राइवेट लि, तालकटोरा इंड्रस्ट्रियल एरिया

उत्पादन क्षमता-600 सिलेंडर

सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक, चंदन कुमार, मो. 8638373706-समय दोपहर 1: 34 बजे, घंटी गई और बात हुई, खाली सिलिंडर लेकर आइए, भर जाएगा।

आरके ऑक्सीजन , छठा मिल चौराहा, बीकेटी

उत्पादन क्षमता-1200 सिलेंडर

सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक, राधेश्याम मो. 6394767033-समय दोपहर 1:37 बजे, नंबर बंद है।

48 घंटे में जांच  दावे, 13 दिन बाद भी जांच का  इंतजार कर रहे बुजुर्ग

कोविड कमांड कंट्रोल रूम नंबर 05224523000 पर 16 अप्रैल को भगवती विहार के दो बुजुर्ग दंपतियों की कोरोना जांच के लिए पंजीयन कराया था। 48 घंटे में जांच के दावे से इतर अभी तक जांच नहीं हो पाई।

हेलो डॉक्टर सेवा पर मिली सलाह, बाकी नंबर बिजी रहे: प्रशासन की ओर से जारी नंबर पर केवल हेलो डॉक्टर सेवा के नंबर 0522-3515700 पर दोपहर 12:55 बजे डा.गरिमा ने होम्योपैथी में कोरोना के बाद स्वाद कैसे वापस आएगा इसकी विस्तार से जानकारी दी। ऑक्सीजन के लिए जारी नंबर 0522-2616161 दोपहर 12:54 बजे से लगातार बिजी रहा। टोल फ्री नंबर18001805780 पर दोपहर 2:10 बजे बात की गई तो हेलो कहकर काट दिया गया, इसके बाद से नंबर बिजी रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.