Move to Jagran APP

अकालतख्त एक्सप्रेस का पेंटो टूटा, बीच स्टेशनों पर खड़ी रहीं 24 ट्रेनें-यात्री परेशान Lucknow News

लखनऊ आठ घंटे ठप रहा ट्रेनों का संचालन यात्रियों ने चारबाग स्टेशन पर भी किया हंगामा।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Fri, 18 Oct 2019 09:44 AM (IST)Updated: Fri, 18 Oct 2019 09:44 AM (IST)
अकालतख्त एक्सप्रेस का पेंटो टूटा, बीच स्टेशनों पर खड़ी रहीं 24 ट्रेनें-यात्री परेशान Lucknow News
अकालतख्त एक्सप्रेस का पेंटो टूटा, बीच स्टेशनों पर खड़ी रहीं 24 ट्रेनें-यात्री परेशान Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के चारबाग में अकालतख्त एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो टूट गया। इसके चलते ओएचई लाइन ट्रिप हो गई। करीब आठ घंटे तक ट्रेन संचालन बंद रहा। ट्रेनें बीच रास्ते खड़ी कर दी गईं। इसे लेकर यात्रियों ने चारबाग स्टेशन पर हंगामा भी किया। 

loksabha election banner

घटना बुधवार देर रात 2:12 बजे की है। ट्रेन 12317 अकालतख्त एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन आ रही थी। केकेसी पुल के पास ट्रेन पहुंचते ही इंजन का पेंटो टूट गया। इससे ठप हुई ओएचई के चलते चारबाग, उतरेटिया, आलमनगर, बाराबंकी, मानकनगर, जहांगीराबाद, मल्हौर व दिलकुशा में ट्रेनें खड़ी हो गईं। गड़बड़ी ठीक करने के लिए टॉवर वैगन रात 2:55 बजे पहुंच गया। दूसरा इंजन लगाकर अकालतख्त एक्सप्रेस को चारबाग स्टेशन लाया गया। यह ट्रेन सुबह 4:20 बजे चारबाग से रवाना हो सकी। इसके बाद ओएचई लाइन की मरम्मत के चलते सुबह 10:05 बजे तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन पर 1:50 घंटे, गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस 3:04 घंटे, अरुणाचल एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस मल्हौर में दो घंटे, एकात्मता एक्सप्रेस उतरेठिया में डेढ़ घंटे, शहीद एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन पर दो घंटे खड़ी रहीं। दिलकुशा में मालगाड़ी को 3:10 घंटे रोका गया।

वहीं, जनता एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, आनंद विहार नाहरलागुन एक्सप्रेस व दून एक्सप्रेस आलमनगर, मरुधर व फरक्का एक्सप्रेस मानकनगर, प्रयाग बरेली एक्सप्रेस चारबाग, सियालदाह जोधपुर एक्सप्रेस उतरेटिया, त्रिवेणी एक्सप्रेस, कानपुर इंटरसिटी उतरेटिया, अमृतसर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस व वाराणसी बरेली एक्सप्रेस मल्हौर, शहीद एक्सप्रेस बाराबंकी, फैजाबाद इंटरसिटी बाराबंकी, अवध आसाम एक्सप्रेस जहांगीराबाद, नाहरलागुन आनंदविहार एक्सप्रेस दिलकुशा में रोका गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.