Move to Jagran APP

कोरोना टीकाकरण के लिए घर बैठे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बुक करें स्लॉट; जानें पूरी डिटेल...

Online registration for Covid-19 Vaccination उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच टीकाकरण जारी है। प्रदेश सरकार ने लोगों से अपील की है कि 45 साल के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा लें।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Fri, 02 Apr 2021 09:53 PM (IST)Updated: Sat, 03 Apr 2021 07:28 AM (IST)
कोरोना टीकाकरण के लिए घर बैठे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बुक करें स्लॉट; जानें पूरी डिटेल...
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच टीकाकरण जारी है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच टीकाकरण जारी है। अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि 45 साल के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा लें। टीका लगवाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।

loksabha election banner

कोरोना का टीका लगवाने के लिए कोविन की वेबसाइट या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। कोरोना वैक्सीन सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में लगवाई जा सकती है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में एक डोज के लिए 250 रुपये का चार्ज लिया जा रहा है। दूसरी डोज के लिए भी 250 रुपये फीस देनी होगी। आइए जानते हैं कि आप घर बैठे टीकाकरण के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्टर और अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। 

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • पहले www.cowin.gov.in पर लॉगइन करना होता है।
  • अपने फोन नंबर को डालें और फिर 'गेट ओटीपी' पर क्लिक करना होगा।
  • एसएमएस के जरिये फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • ओटीपी डालें और वेरिफाई बटन पर क्लिक करें।
  • ओटीपी वेरिफाई होने के बाद रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन पेज ओपन होगा।
  • इस पेज में जरूरी डिटेल्स डालें। इनमें फोटो आइडी प्रूफ, फोटो आइडी नंबर, नाम, जन्म तिथि, लिंग फीड करना होगा।
  • इन डिटेल्स को भरने के बाद सबसे नीचे दाईं तरफ दिए रजिस्टर पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर मोबाइल फोन पर मैसेज आएगा।
  • एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर, सिस्टम अकाउंट डिटेल्स को दिखाएगा।
  • पेज में नीचे दाईं ओर दिए 'ऐड मोर' ऑप्शन पर क्लिक करके इस मोबाइल नंबर से लिंक तीन और लोगों को ऐड कर सकते हैं। व्यक्ति की डिटेल्स को डालकर ऐड बटन को क्लिक करना होगा।

अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के स्टेप्स

  • अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए व्यक्ति अकाउंट डिटेल्स पेज से कर सकता है। इसके लिए 'शेड्यूल  अपॉइंटमेंट' पर क्लिक किया जा सकता है।
  • इससे आप 'बुक अपॉइंटमेंट फॉर वैक्सीनेशन' पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • फिर राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड को डालना होगा। सर्च बटन को क्लिक करने पर वैक्सीनेशन सेंटर की सूची दिखेगी।
  • सेंटर का नाम पेज के दाईं तरफ दिखेगा।
  • फिर उपलब्ध स्लॉट (तारीख और कैपेसिटी) दिखेगा।
  • बुक पर क्लिक करने पर अपॉइंटमेंट कंफर्मेशन पेज आएगा।
  • डिटेल्स को वेरिफाई करके कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
  • अंत में एक अपॉइंटमेंट सक्सेसफुल पेज सभी विवरण दिखाएगा। आप टीकाकरण विवरण की पुष्टि को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना भी ऐसे लगवा सकते हैं टीका : आप बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के भी कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए सरकार ने खास व्यवस्था शुरू की है। सरकार की ओर से बताया गया कि वैक्सीनेशन के लिए आम तौर लोगों को cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है, लेकिन अगर कोई पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है तो वह अपने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर शाम 3 बजे के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका लगवा सकता है। कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या वोटर कार्ड साथ ले जाना होगा। इसके अलावा पासपोर्ट, राशनकार्ड या फिर बैंक की पासबुक को भी पहचान पत्र के तौर पर पेश कर सकते हैं। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.