Move to Jagran APP

Christmas 2020: एक समय पर सौ लोगों को चर्च में मिलेगा प्रवेश, लखनऊ में दो द‍िन रहेगा डायवर्जन

शुक्रवार को हजरतगंज स्थित कैथेड्रल व उसके आसपास के इलाके में नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ड्यूटी लगाई गई है। लोगों को पोस्टर व बैनर के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 07:05 AM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 12:49 PM (IST)
Christmas 2020: एक समय पर सौ लोगों को चर्च में मिलेगा प्रवेश, लखनऊ में दो द‍िन रहेगा डायवर्जन
क्रिसमस पर पुलिस ने तैयार किया खाका, जेसीपी कानून व्यवस्था ने मातहतों संग की बैठक।

लखनऊ, जेएनएन। क्रिसमस के मद्देनजर पुलिस तैयारी कर रही है। कोरोना को देखते हुए एक स्थान पर ज्यादा भीड़ न जुटे, इसके लिए जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने मातहतों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए हैं। चर्च में इस बार एक समय पर सिर्फ सौ लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।  डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा के मुताबिक खुले में एक स्थान पर दो सौ से अधिक लोग एकत्र न हों, इस बात का ध्यान रखा जाएगा।  कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। बिना मास्क वालों को वहां जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। शुक्रवार को हजरतगंज स्थित कैथेड्रल व उसके आसपास के इलाके में नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ड्यूटी लगाई गई है। लोगों को पोस्टर व बैनर के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा। 

loksabha election banner

दो दिन बदली रहेगी हजरतगंज की यातायात व्यवस्था

क्रिसमस-डे पर शुक्रवार और शनिवार को दोपहर तीन बजे से हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च में प्रेयर के कारण वीआइपी और आमजन के आवागमन पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। हालांकि इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्गों से होगा। बुधवार शाम को यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने दी।

इधर से जा सकेंगे

  • परिवर्तन चौक चौराहे से मेफेयर, अलका तिराहे के रास्ते हजरतगंज चौराहे को।
  • केडी सिंह बाबू स्टेडियम से हिंदी संस्थान की ओर।
  • मेफेयर तिराहे से अलका तिराहे की ओर।
  • अलका तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया की ओर।
  • बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से लीला टाकीज, कैथेड्रल की ओर।
  • डनलप तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया अथवा इलका तिराहे को।
  • हजरतगंज चौराहे से अलका तिराहा, मेफेयर की ओर।

इधर से नहीं जा सकेंगे

  • कैसरबाग आनंद सिनेमा हाल अथवा केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे और चिरैयाझील, सिकंदरबाग चौराहे के रास्ते।
  • स्टेट बैंक तिराहा से चिरैयाझील, सहारागंज, सिकंदरबाग चौराहे के रास्ते।
  • लालबाग चौराहे से वाल्मीकि तिराहा, स्टेडियम तिराहे के रास्ते।
  • मेफेयर तिराहा या वाल्मीकि तिराहे से।
  • नवल किशोर रोड, लारेंस टेरेन्स कॉलोनी की ओर।
  • सप्रू मार्ग या सहारागंज के रास्ते।
  • सिकंदरबाग अथवा कैपिटल के रास्ते।

नो पार्किंग जोन एरिया

  • हजरतगंज चौराहे से अलका, मेफेयर एवं अलका तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया, शाहनजफ रोड मजार चौराहे तक वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

पार्किंग

  • कार्यक्रम में आने वाले लोग अपने वाहन सेंट फ्रांसिस, स्कूल के अंदर एवं बाहर सड़क के किनारे-किनारे एक पंक्ति में पार्क करेंगे।
  • हजरतगंज मेल्टीलेवल पार्किंग में अन्य वाहन नवल किशोर रोड से होकर पार्किंग में आ जा सकेंगे।

जाम में फंसे तो यहां दें सूचना

डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में वीआइपी आगमन के दौरान वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग से होगा। इस दौरान अगर कोई एंबुलेंस, शव वाहन, फायर अथवा स्कूली वाहन जाम में फंसता है तो चालकों को नीचे दिए गए नंबरों पर फोन करके सूचना देनी होगी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचा इन वाहनों को जाम से निकलवाएगी। ट्रैफिक कंट्रोल रूम ः 0522-2483800, 9454405155, 7311190195 पर जाम से मुक्ति पाने के लिए संपर्क करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.