Move to Jagran APP

अब खाली पदों को छिपा नहीं सकेंगे एडेड स्कूल, Online होगी पूरी प्रक्रिया Lucknow News

कसा शिकंजा ऑफलाइन प्रक्रिया को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने किया ऑनलाइन।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 27 Jul 2019 10:00 AM (IST)Updated: Sun, 28 Jul 2019 08:31 AM (IST)
अब खाली पदों को छिपा नहीं सकेंगे एडेड स्कूल, Online होगी पूरी प्रक्रिया Lucknow News
अब खाली पदों को छिपा नहीं सकेंगे एडेड स्कूल, Online होगी पूरी प्रक्रिया Lucknow News

लखनऊ [शोभित मिश्र]। अब एडेड (वित्तपोषित) विद्यालय शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी गोपनीय नहीं रख सकेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शिक्षकों की भर्ती की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ही एडेड विद्यालय में शिक्षकों की भर्तियां करेगा।

loksabha election banner

अभी तक स्कूल प्रबंधकों की मनमानी के चलते शिक्षकों के पद ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत भरे जाते थे। अक्सर धांधली के आरोप लगते थे। तमाम जगह करीबियों को तरजीह दी जाती थी। स्कूल प्रबंधक जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) को समय से शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना की हार्ड कॉपी तक उपलब्ध नहीं कराते थे।

डीआइओएस मैच करते हैं ब्योरा

स्कूल प्रबंधकों के भेजे गए ब्योरे को संबंधित जिले के डीआइओएस उनकी लॉगिन आइडी और पासवर्ड से खोलकर चेक करेंगे। आगे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भी इसी प्रक्रिया को अपनाता है।

13,702 पद अभी भी लंबित

सभी जिलों के डीआइओएस को 3200 एडेड विद्यालयों की ओर से प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता स्तर के कुल 22,210 अभियाचन प्रेषित किए गए हैं। इसमें 6627 पद असत्यापित करके विद्यालय प्रबंधन को वापस कर दिए गए। जबकि 1881 पद सत्यापित करके अभियाचन चयन बोर्ड को भेजे गए हैं। 13,702 पद अभी भी सभी डीआइओएस स्तर पर लंबित हैं।

1129 एडेड विद्यालयों ने नहीं दी जानकारी

अब तक प्रदेश के 3200 एडेड विद्यालयों ने ही ऑनलाइन अभियाचन (रिक्तियों) की प्रक्रिया के तहत आवेदन किया है, 1129 ऐसे विद्यालय हैं, जिन्होंने अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक ही है।

क्‍या कहते हैं अफसर ? 

उत्तर प्रदेश  माध्यमिक  शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया से एडेड विद्यालयों की रिक्तियों में पारदर्शिता आएगी। यह सत्र बीत चुका है अगले सत्र जनवरी-फरवरी से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। समय सारिणी बनाई जा रही है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.