Move to Jagran APP

लखनऊ में रियल एस्टेट कंपनी खोलकर 59 करोड़ की ठगी करने वाले नौ गिरफ्तार, दुबई तक फैला नेटवर्क

लखनऊ अलास्का कंपनी खोल कर की गई ठगी। 111 शिकायतें मिली 550 लोगों के साथ ठगी। दुबई तक बताया गया नेटवर्क।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 05:29 PM (IST)Updated: Wed, 16 Sep 2020 06:17 AM (IST)
लखनऊ में रियल एस्टेट कंपनी खोलकर 59 करोड़ की ठगी करने वाले नौ गिरफ्तार, दुबई तक फैला नेटवर्क
लखनऊ में रियल एस्टेट कंपनी खोलकर 59 करोड़ की ठगी करने वाले नौ गिरफ्तार, दुबई तक फैला नेटवर्क

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रियल एस्टेट कंपनी खोलकर 59 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का मंगलवार को पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने कंपनी से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छह लोग फरार बताए गए हैं। ठग पांच प्रतिशत मासिक ब्याज की दर से पैसा जमा करवाकर ठगी को अंजाम दिया करते थे। इनका धंधा सुलतानपुर व रायबरेली से लेकर गुजरात के सूरत तक फैला हुआ है तथा दुबई तक नेटवर्क है।

loksabha election banner

ये है पूरा मामला 

दरअसल, गोसाईगंज के सदरपुर करोरा सकटू का पुरवा गांव के पास का है। यहां के निवासी हरिओम यादव ने गांव के पास अपनी जमीन पर अलास्का रियल स्टेट कंपनी का कार्यालय खोला। पुलिस के अनुसार, हरिओम कंपनी का एमडी बना। कार्यालय में लोगों से पांच प्रतिशत मासिक ब्याज की दर से पैसा जमा करने का ऑफर दिया गया। कुछ महीने तक सब ठीकठाक चलने के बाद लोगों का पैसा वापस करने में आनाकानी होने लगी। पैसा वापस मांगने पर लोगों को धमकी दी जाने लगी तो निलमथा निवासी महेश कुमार यादव ने कंपनी मालिक व डायरेक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मंगलवार को गोसाईगंज पुलिस ने कंपनी मालिक व एमडी हरिओम यादव निवासी सकटू का पुरवा गोसाईगंज के भाई ओम सिंह यादव, डायरेक्टर सुभाष चंद्र यादव निवासी शेखनापुर, ललित कुमार वर्मा निवासी गंगाखेड़ा हसनापुर, सुरेन्द्र कुमार यादव निवासी बरुआ, गजल सिंह मुंशीगंज, आशीष कुमार वर्मा बस्तौली, नन्द किशोर यादव डीधिया चिरौली शिवरतनगंज अमेठी, अवधेश कुमार मिश्रा पांडेय पुरवा सुबेहा बाराबंकी तथा कौशलेन्द्र यादव निवासी शेखनाघाट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अब तक 59 करोड़ रुपये की ठगी 

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रईश अख्तर व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि कंपनी ने करीब 550 लोगों का पैसा जमा करवा कर ठगी की है। अब तक 59 करोड़ रुपये की ठगी सामने आई है। बताया कि 111 लोगों की शिकायतें मिल चुकी हैं। 

गुजरात के सूरत तक फैला धंधा, दुबई तक नेटवर्क

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों का धंधा सुलतानपुर व रायबरेली से लेकर गुजरात के सूरत तक फैला हुआ है तथा दुबई तक नेटवर्क है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ठगी की धनराशि ज्यादा भी हो सकती है। हरिओम के सात बैंक खातों का पता चला है, जिनमें जमा निकासी की गई है। उक्त खाते सीज कराने की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि गत वर्ष छह फरवरी को राजधानी के कृष्णानगर में इसी कंपनी का पांच करोड़ रुपया पकड़ा गया था। उस समय हरिओम व उसके सात साथी गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस के अनुसार सभी पर गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि कंपनी के एमडी हरिओम यादव सकटू का पुरवा, बृजेन्द्र श्रीवास्तव निवासी बालकराम कालोनी नियांवा कोतवाली नगर अयोध्या, शैलेन्द्र सोहना सतरिख बाराबंकी, कुमार, राकेश कुमार रानीखेड़ा गोसाईगंज, रुपाली गुप्ता मुंशीगंज अमेठी लखनउ व राम सिंह यादव सकटू का पुरवा फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम की सराहना

पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा, उप निरीक्षक दिलशाद चैधरी व अजय कुमार चैरसिया, प्रधान आरक्षी अशोक कुमार, आरक्षी अकबर, सालिकराम व नितिन शर्मा के कार्य की सराहना की। सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. अर्चना सिह ने पुलिस टीम का नेतृत्व किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.