Move to Jagran APP

लखनऊ : मेरठ और प्रयागराज जाना होगा आसान, 14 से चलेगी नौचंदी एक्सप्रेस स्पेशल

वे गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली दो ट्रेनों के दिनों में बदलाव करेगा। ट्रेन 05015 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन गोरखपुर से सुबह 635 बजे रवाना होकर बादशाह नगर 1101 बजे और ऐशबाग 1140 बजे होकर यशवंतपुर को रवाना होगी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 10 Dec 2020 07:46 PM (IST)Updated: Fri, 11 Dec 2020 06:36 AM (IST)
सदभावना एक्सप्रेस स्पेशल भी 14 से दौड़ेंगी।

लखनऊ, जेएनएन। प्रयागराज और मेरठ को जोडऩे के लिए रेलवे नौचंदी एक्सप्रेस को मार्च के बाद अब फिर से चलाएगा। रेलवे 14 मार्च से नौचंदी एक्सप्रेस स्पेशल के साथ सद्भावना एक्सप्रेस को भी चलाएगा। ट्रेन 04512 सहारनपुर-प्रयाग संगम नौचंदी एक्सप्रेस स्पेशल 14 दिसंबर से सहारनपुर शाम पांच बजे चलकर अगले दिन सुबह लखनऊ होते हुए 10:10 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 04511 प्रयागराज संगम-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस स्पेशल 15 दिसंबर से प्रयागराज संगम से शाम 5:20 बजे चलकर लखनऊ के रास्ते अगले दिन सुबह 10:50 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।

loksabha election banner

इसी तरह 04014 आनंद विहार-सुलतानपुर सदभावना एक्सप्रेस स्पेशल 14 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार और शनिवार को शाम 4:30 बजे चलकर लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 05:55 बजे सुलतानपुर पहुंचेगी । इसी तरह 04013 सदभावना एक्सप्रेस स्पेशल 15 दिसंबर से चलेगी। रेलवे ट्रेन 04008 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल को 15 दिसंबर से जबकि 04007 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस स्पेशल 16 दिसंबर से चलाएगा। ट्रेन 04016 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल 18 दिसंबर और 04015 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 20 दिसंबर से चलेगी। ट्रेन 04018 आनंद विहार -रक्सौल स्पेशल 16 से और 04017 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना स्पेशल 17 दिसंबर से चलेगी।

बदलेंगे यशवंतपुर की ट्रेनों के दिन

रेलवे गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली दो ट्रेनों के दिनों में बदलाव करेगा। ट्रेन 05015 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर बादशाह नगर 11:01 बजे और ऐशबाग 11:40 बजे होकर यशवंतपुर को रवाना होगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन 05016 यशवंतपुर से 14 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को रात 11:40 बजे चलकर नागपुर रात नौ बजे होकर तीसरे दिन दोपहर 1:15 बजे ऐशबाग व 1:45 बजे बादशाहनगर होकर शाम 6:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन 02591 गोरखपुर यशवंतपुर स्पेशल 10 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को आगामी गोरखपुर से सुबह 6:35 बजे चलकर बादशाहनगर 11:01 बजे, ऐशबाग 11:40 बजे होकर तीसरे दिन तड़के तीन बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन यशवंतपुर से शाम 5:20 चलकर नागपुर से अगले दिन दोपहर 3:55 बजोते हुए तीसरे दिन ऐशबाग 10:10 बजे और 10:39 बजे बादशाहनगर पहुंचेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.