Move to Jagran APP

कुनबा एक न कर सका मुलायम का जन्मदिन, शिवपाल ने सैफई व अखिलेश ने लखनऊ में किया आयोजन

Mulayam Singh Yadav birthday समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन भी यादव परिवार को एक नहीं कर सका। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम की मौजूदगी में लखनऊ में व चाचा शिवपाल ने पैतृक गांव सैफई में मुलायम का जन्मदिन मनाया।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Mon, 22 Nov 2021 08:44 PM (IST)Updated: Tue, 23 Nov 2021 08:41 AM (IST)
कुनबा एक न कर सका मुलायम का जन्मदिन, शिवपाल ने सैफई व अखिलेश ने लखनऊ में किया आयोजन
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन भी यादव परिवार को एक नहीं कर सका।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन भी यादव परिवार को एक नहीं कर सका। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम की मौजूदगी में लखनऊ में व चाचा शिवपाल ने पैतृक गांव सैफई में मुलायम का जन्मदिन मनाया। सियासी गलियारे में ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि मुलायम के जन्मदिन पर अखिलेश व शिवपाल के बीच की दूरियां खत्म हो जाएंगी। समाजवादी पार्टी (सपा) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) का समझौता या फिर विलय हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

loksabha election banner

यह कयास इसलिए लगाए जा रहे थे क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सुरों में चाचा शिवपाल को लेकर नरमी आ गई थी। उन्होंने कई बार सार्वजनिक मंच से कहा कि चाचा का पूरा सम्मान होगा, राजनीतिक लड़ाई में चाचा हमारे साथ होंगे। वहीं, शिवपाल यादव भी सपा के साथ गठबंधन से आगे बढ़कर विलय तक की बात करने लगे थे। दरअसल, सपा से गठबंधन या विलय की स्थिति में शिवपाल करीब 100 सीटें चाहते थे। इसके लिए अखिलेश यादव तैयार नहीं हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार अखिलेश किसी भी कीमत पर चाचा शिवपाल को एक दर्जन से अधिक सीटें देने को राजी नहीं हैं।

यही वजह है कि अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह यादव फिलहाल एक मंच पर नहीं आए। दोनों ने अलग-अलग मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया। शिवपाल ने सैफई में मुलायम का पसंदीदा खेल दंगल कराया। उन्हें उम्मीद थी कि यह दंगल ऐतिहासिक होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसमें परिवार के सदस्य पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव व जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव तक शामिल नहीं हुए। इस पर शिवपाल ने नाराजगी भी जताई। गठबंधन या विलय न होने पर शिवपाल ने तल्ख तेवर भी दिखाए। उन्होंने भतीजे अखिलेश को एक सप्ताह के भीतर गठबंधन या विलय का फैसला करने को कहा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो शिवपाल लखनऊ में सम्मेलन कर अपने लोगों की राय के बाद कोई फैसला लेंगे।

मुलायम के आवास पहुंचकर शिवपाल ने दी बधाई : सैफई में मुलायम का जन्मदिन मनाने के बाद लखनऊ लौटे शिवपाल सोमवार की शाम मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने मुलायम के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। शिवपाल ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट किया... मैंने वहां भी तुझे मांगा था, जहां लोग सिर्फ खुशियां मांगा करते हैं। आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें व देश और समाज को दिशा दें, ऐसी मंगलकामना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.