Move to Jagran APP

सांसद, विधायक व पार्षद पेड़ों को राखी बांधकर लेंगे रक्षा का संकल्प, 29 अगस्त तक यूपी में चलेगा अभियान

उत्‍तर प्रदेश सरकार रक्षाबंधन के मौके पर पेड़ों की रक्षा के लिए रक्षा सूत्र कार्यक्रम चलाने जा रही है। यह कार्यक्रम 22 अगस्त से शुरू होकर 29 अगस्त तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। जनप्रतिनिधि अपने-अपने जिलों में विरासत वृक्षों सहित अन्य रोपित पौधों को रक्षा सूत्र बांधेंगे।

By Rafiya NazEdited By: Published: Sat, 21 Aug 2021 08:12 AM (IST)Updated: Sat, 21 Aug 2021 01:31 PM (IST)
सांसद, विधायक व पार्षद पेड़ों को राखी बांधकर लेंगे रक्षा का संकल्प, 29 अगस्त तक यूपी में चलेगा अभियान
यूपी सरकार 22 से 29 अगस्त तक चलाएगी 'रक्षा सूत्र कार्यक्रम।

लखनऊ, [राज्य ब्यूरो]। प्रदेश सरकार रक्षाबंधन के मौके पर पेड़ों की रक्षा के लिए 'रक्षा सूत्र कार्यक्रम चलाने जा रही है। यह कार्यक्रम 22 अगस्त से शुरू होकर 29 अगस्त तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। इसमें सांसद, विधायक, पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने जिलों में विरासत वृक्षों सहित अन्य रोपित पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लेंगे। सरकार ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनसामान्य को भी जोडऩे के निर्देश दिए हैं।

loksabha election banner

सरकार ने इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी है। 30 करोड़ पौधारोपण की सफलता के बाद अब वन विभाग आमजनों में रक्षा सूत्र कार्यक्रम के जरिए पौधों को संरक्षित रखने के लिए जागरूक करेगा। विभाग ने हाल ही में 947 विरासत वृक्षों का भी चयन किया है। यह वह पौधों हैं जो 100 वर्ष से अधिक पुराने हैं। इनमें कुछ विरासत वृक्ष तो रामायण व महाभारत काल के हैं। विरासत वृक्षों के संरक्षण के साथ ही जितने भी पौधे लगे हैं उनकी भी रक्षा का संकल्प लिया जाएगा।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक योजना एवं कृषि वानिकी मुकेश कुमार ने बताया कि सभी प्रभागीय वनाधिकारी व प्रभागीय निदेशक को इस कार्यक्रम को अच्छे ढंग से चलाने के निर्देश दिए हैं। रक्षा सूत्र कार्यक्रम का व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया है। वन विभाग सभी जिलों में 22 से 29 अगस्त के बीच कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने बताया कि हर साल बड़े पैमाने पर पौधारोपण तो होता है, ङ्क्षकतु पौधे लगाने के बाद उनकों बचाना और भी बड़ी जिम्मेदारी है। यह काम तभी सफल हो सकता है जब आमजन भी इससे जुड़ेंगे।

रक्षाबंधन पर बाजार गुलजार: रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर के सभी प्रमुख बाजारों में रौनक दिखी। बारिश ने दोपहर में खलल डाला लेकिन शाम होते-होतेे बाजार ग्राहकों से गुलजार होने लगे। अमीनाबाद, आलमबाग, हजरतगंज, राजाजीपुरम, इंदिरानगर, भूतनाथ, गोमतीनगर, अलीगंज, पुरनिया, निशातगंज, नाका हिंडोला, चौक सर्राफा आदि बाजार ग्राहकों से गुलजार दिखे। रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में उत्साह दिखा। बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। गली-मुहल्लों और प्रमुख बाजारों में बहनों ने राखियां खरीदीं। बाजार तरह-तरह की राखियों से सज गए हैं। बच्चों समेत सभी वर्ग के लोगों के लिए राखियां सजी दिखीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.