Move to Jagran APP

COVID-19 In UP: यूपी में दिखने लगा कोरोना कर्फ्यू का असर, 8 दिनों में घटे 56 हजार से अधिक संक्रमित

UP Coronavirus News Update यूपी में बीते एक हफ्ते से लगे कोरोना कर्फ्यू का असर दिखने लगा है। पिछले एक हफ्ते से कुल संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। 30 अप्रैल को जहां 3.10 लाख से अधिक कुल संक्रमित थे वही अब 2.54 लाख के आस-पास है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sat, 08 May 2021 06:30 AM (IST)Updated: Sat, 08 May 2021 07:26 AM (IST)
COVID-19 In UP: यूपी में दिखने लगा कोरोना कर्फ्यू का असर, 8 दिनों में घटे 56 हजार से अधिक संक्रमित
यूपी में कोरोना कर्फ्यू के कारण आठ दिनों में 56 हजार से अधिक संक्रमित घट गए है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते से लगे कोरोना कर्फ्यू का असर अब दिखने लगा है। इस कर्फ्यू के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। पिछले एक हफ्ते से कुल संक्रमित रोगियों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। 30 अप्रैल को जहां प्रदेश में 3.10 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित थे वही, अब संक्रमित मरीजों की संख्या 2.54 लाख के आस-पास है। यानी आठ दिनों में ही प्रदेश में करीब 56 हजार से अधिक रोगी कम हो गए।

loksabha election banner

पिछले 24 घंटे में 2,41,403 मरीजों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई। इसमें 28076 मरीज संक्रमित मिले हैं। कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को 372 पर पहुंच गया। कानपुर में सर्वाधिक 31 व लखनऊ में 25 मरीजों की मौत हो गई। हापुड़ में भी 30 मरीजों की मौत हो गई। गोरखपुर में 15, हरदोई में 16, मेरठ व गौतमबुद्धनगर में 12-12 मरीजों की मृत्यु हो गई। प्रयागराज में 11 व गाजीपुर में 18 मरीजों की मौत हुई।

राहत की बात यह है कि शुक्रवार को भी नए कोरोना संक्रमित मरीजों की तुलना में अस्पतालों से डिस्चार्ज मरीजों की संख्या अधिक है। पिछले 24 घंटे में 28076 नए संक्रमित मिले हैं जबकि अस्पतालों से 33117 रोगी डिस्चार्ज होकर अपने घरों में पहुंच गए। लखनऊ में 1982 नए रोगी मिले जबकि 3746 रोगी ठीक होकर अपने घरों में पहुंच गए। कानपुर में 779 नए रोगी मिले हैं जबकि 1647 डिस्चार्ज हो गए।

इसी प्रकार वाराणसी में 910 की तुलना में 1524 रोगी डिस्चार्ज हुए। प्रयागराज में 563 नए रोगी मिले जबकि 1121 ठीक होकर घर पहुंच गए। गोरखपुर में 836 नए रोगी मिले वहीं 1281 मरीज डिस्चार्ज हो गए। गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद व सहारनपुर ऐसे जिले हैं जहां नए संक्रमित मरीज अधिक मिले हैं जबकि यहां डिस्चार्ज मरीजों की संख्या कम है।

प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज

  • 30 अप्रैल : 3,10,783
  • 1 मई : 3,01,833
  • 2 मई : 2,95,752
  • 3 मई : 2,85,832
  • 4 मई : 2,72,568
  • 5 मई : 2,62,474
  • 6 मई : 2,59,844
  • 7 मई : 2,54,118

इन शहरों में कम हुए कोरोना संक्रमित मरीज

  • शहर : 30 अप्रैल : 7 मई
  • लखनऊ : 44,145 : 28,035
  • कानपुर नगर : 17,856 : 10,774
  • मुरादाबाद : 8,796 : 8,410
  • वाराणसी : 15,454 : 11,219
  • मेरठ : 12,679 : 12,632
  • गाजियाबाद : 9,908 : 6,707
  • बरेली : 10,193 : 7,158
  • प्रयागराज : 13,186 : 7,846
  • झांसी : 7,620 : 6,981
  • गोरखपुर : 9,908 : 8,694
  • आगरा : 4,921: 2,427
  • मुजफ्फरनगर : 5,604 : 4,664

इन शहरों में बढ़ गए संक्रमित मरीज

  • गौतमबुद्धनगर : 8,267 : 8,695
  • सहारनपुर : 4,136 : 6,538
  • शाहजहांपुर : 3,944 : 4,031

कोविड संक्रमण के सर्वाधिक नए मामलों वाले जिले

  • लखनऊ : 1982
  • कानपुर : 779
  • वाराणसी : 910
  • गौतमबुद्धनगर :1288
  • झांसी : 744
  • मुरादाबाद : 937
  • गाजियाबाद : 686
  • मेरठ : 1817
  • गोरखपुर : 836
  • बरेली : 939
  • सहारनपुर : 1122

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.