Move to Jagran APP

लेट लतीफी सुधारने के लिए ट्रेन मैनेजमेंट का दांव

जागरण संवाददाता, लखनऊ : रेलवे ने पटरियों की मरम्मत के नाम हो रही ट्रेनों की लेटलतीफी क

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Jul 2018 09:19 PM (IST)Updated: Tue, 10 Jul 2018 09:19 PM (IST)
लेट लतीफी सुधारने के लिए ट्रेन मैनेजमेंट का दांव

जागरण संवाददाता, लखनऊ :

loksabha election banner

रेलवे ने पटरियों की मरम्मत के नाम हो रही ट्रेनों की लेटलतीफी को सुधारने के लिए ट्रेन मैनेजमेंट का नया दांव आजमाया है। ट्रेनों को बीच रास्ते 20 मिनट से डेढ़ घंटे तक रोकने के साथ उनके गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने लखनऊ आने वाली कई ट्रेनों के समय में अस्थायी रूप से बदलाव कर दिया था। वहीं मंगलवार को भी अमृतसर सहित कई स्टेशनों पर 12 जुलाई से ट्रेनों के आगमन के समय में परिवर्तन करने का आदेश दे दिया गया।

ट्रेन 14511 नौचंदी एक्सप्रेस सहारनपुर 11:55 बजे के स्थान पर 12:55 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन 15057 गोरखपुर आनंद विहार 11:30 बजे, 22437 सुहेलदेव एक्सप्रेस 7:40 और 14015 सदभावना एक्सप्रेस 5:15 पहुंचेगी।

बरेली जाने वाली तीन ट्रेनों के भी समय बदलेंगे। इसमें 14307 बरेली एक्सप्रेस 10:55 के स्थान पर 11:40 बजे, 14235 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस दोपहर 2:20 की जगह 3:05 बजे और 14370 त्रिवेणी एक्सप्रेस 12:40 के स्थान पर दोपहर 1:00 बजे बरेली पहुंचेगी। वाराणसी पहुंचने वाली 14258 काशी विश्वनाथ सुबह 4:35 की जगह 4:55 बजे, 14236 बरेली एक्सप्रेस सुबह 6:50 के स्थान पर 7:10 बजे पहुंचेगी। इसी तरह प्रतापगढ़ में 14124 कानपुर प्रतापगढ़ एक्सप्रेस रात 11:00 की जगह 11:20 बजे और 14208 पद्मावत एक्सप्रेस सुबह 8:20 के स्थान पर 8:40 बजे पहुंचेगी। अमृतसर पहुंचने वाली 13005 पंजाब मेल सुबह 8:55 की जगह 9:15 बजे, 13049 अमृतसर एक्सप्रेस 10:20 के स्थान पर 10:40 बजे, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 11:55 की जगह 12:15 बजे, 14673 शहीद एक्सप्रेस 11:55 की जगह 12:15 बजे, 18403 जलियांवाला बाग 6:30 के स्थान पर 6:50 बजे, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 12:45 की जगह 1:05 बजे पहुंचेगी। वहीं 14265 जनता एक्सप्रेस सुबह 6:30 की जगह 7:15 बजे देहरादून पहुंचेगी। जबकि 13009 दून एक्सप्रेस सुबह 7:35 की जगह 8:20 बजे, 15001 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 1:55 की जगह 2:15 बजे और 15005 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 1:55 की जगह 2:25 बजे देहरादून पहुंचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.