तीन लाख रुपये के लिए हुई थी लखनऊ के प्रापर्टी डीलर की गला रेतकर हत्या, बाराबंकी में मिला शव
लखनऊ में रहने वाले प्रापर्टी डीलर यासीन तीन जनवरी को रहस्यमय हालात में लापता हो गए थे। काफी तलाश के बाद भी जब उनका कुछ पता न चला। इसके बाद यासीन की पत्नी मेहरुनिशां ने मड़ियांव कोतवाली में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। मड़ियांव से बीती पांच जनवरी को लापता हुए प्रापर्टी डीलर यासीन उर्फ मुन्ना की हत्या तीन लाख रुपये के विवाद में हुई थी। हत्यारों ने गला रेतकर हत्या करने के बाद उसका शव इंदिरानहर में फेंक दिया था। सोमवार को क्राइमब्रांच ने बाराबंकी के बदोसराय त्रिवेदीपुरवा पीठापुर से बरामद कर लिया है। पुलिस ने हत्याकांड में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
मड़ियांव श्रीनगर में रहने वाले प्रापर्टी डीलर यासीन तीन जनवरी को रहस्यमय हालात में लापता हो गए थे। काफी तलाश के बाद भी जब उनका कुछ पता न चला। इसके बाद यासीन की पत्नी मेहरुनिशां ने मड़ियांव कोतवाली में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की पड़ताल में मड़ियांव पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच को लगाया गया था। पुलिस को मोबाइल काल डिटेल्स के आधार पर दो नंबर मिले। इसके बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ में पता चला कि तीन लाख रुपये को लेकर उनका यासीन से विवाद था। विवाद के चलते वह यासीन को बहाने से ले गए थे। तीन जनवरी को गला रेतकर यासीन की हत्या कर दी और शव बोरे में भरकर इंदिरानहर में फेंक दिया था।
यासीन की स्कूटी पुलिस ने बाराबंकी के बदोसराय से बरामद की। इसके बाद पुलिस संदिग्धों की निशानदेही पर नहर से शव भी बरामद कर लिया। एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कई अहम सुराग हत्यारोपितों के बारे में लगे हैं। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
Edited By Anurag Gupta