Move to Jagran APP

लखनऊ नगर निगम देगा 20 से 70 लाख रुपये में फ्लैट, कल से शुरू होगा पंजीकरण; जान‍िए क्‍या है पूरी योजना

Lucknow Nagar Nigam FLAT Scheme 15 अगस्त से इन फ्लैटों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा। शुरू में आफलाइन और बाद में बैंक के माध्यम से आनलाइन पंजीकरण होंगे। नगर निगम ने इस आवासीय परियोजना को अहाना एंक्लेव (उगते सूरज की पहली किरण) नाम दिया है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 13 Aug 2021 06:20 AM (IST)Updated: Sat, 14 Aug 2021 07:38 AM (IST)
लखनऊ नगर निगम देगा 20 से 70 लाख रुपये में फ्लैट, कल से शुरू होगा पंजीकरण; जान‍िए क्‍या है पूरी योजना
Lucknow Nagar Nigam FLAT Scheme: शहीद पथ के पास बनेगा अहाना एन्क्लेव, स्वतंत्रता दिवस से शुरू होगा पंजीकरण।

अजय श्रीवास्तव, लखनऊLucknow Nagar Nigam FLAT Scheme: अभी तक शहर की सफाई और सड़क निर्माण तक ही सीमित रहने वाला नगर निगम अब लोगों को आवास भी देने जा रहा है। विभाग ने 4180 रुपये वर्गफीट के हिसाब से फ्लैट की लागत प्रस्तावित की है। आवासीय योजना के तहत नगर निगम 20 से 70 लाख की कीमत तक के फ्लैट शहीद पथ के पास औरंगाबाद खालसा में बना रहा है। 15 अगस्त से इन फ्लैटों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा। शुरू में आफलाइन और बाद में बैंक के माध्यम से आनलाइन पंजीकरण होंगे। नगर निगम ने इस आवासीय परियोजना को अहाना एंक्लेव (उगते सूरज की पहली किरण) नाम दिया है। 50791 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनने वाली आवासीय योजना में 18 टावर बनाए जाने हैं। इसमे कुल 684 फ्लैटों का निर्माण होगा। आवासीय परिसर में 24 दुकानें भी बनेंगी। निर्माण की गुणवत्ता के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जा रही है।

prime article banner

फ्लैट के प्रकार

  • थ्री बीएचके साथ में सर्वेंट क्वार्टस टाइप ए तीन टावर ( भूतल समेत तीन मंजिला) कुल फ्लैट 48, सुपर बिल्टेक एरिया (निर्माण क्षेत्र) 1652.0904 वर्गफीट (प्रति फ्लैट) लागत 69.10 लाख।
  • थ्री बीएचके साथ में सर्वेंट क्वार्टस टाइप बी तीन टावर (भूतल समेत आठ मंजिला) 324 फ्लैट निर्माण क्षेत्रफल 1686.7376 वर्गफीट, लागत -70.60 लाख
  • टू बीएचके, टाइप वन दो टावर (भूतल समेत छह मंजिला) 112 फ्लैट निर्माण क्षेत्र 878.1236 वर्गफीट, लागत- 36.80 लाख
  • टू बीएचके टाइप टू थ्री टावर (भूतल समेत छह मंजिला) निर्माण क्षेत्र 773.106 वर्गफीट, लागत- 32.50 लाख
  • वन बीएचके (भूतल समेत छह मंजिला) 468.9208 वर्गफीट, लागत- 19.60 लाख
  • दुकान भूतल पर संख्या 24 निर्माण क्षेत्र 387.36 वर्गफीट, लागत 32.50 लाख (निर्माण की प्रस्तावित लागत 8360 रुपये)

एन्क्लेव की दूरी

  • एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए 3.5 किलोमीटर
  • चारबाग से 11 किलोमीटर ( शहीद पथ जेल रोड होकर)
  • अंबेडकर विवि से 1.5 किलोमीटर
  • पीजीआइ से 2.5 किलोमीटर  

'आवासीय परियोजना में एचआइजी श्रेणी के भूतल समेत तीन मंजिला और आठ मंजिला के 12 टावरों में 372 फ्लैट बनाए जाएंगे। एनआइजी वन और टू श्रेणी के भूतल समेत छह मंजिला के पांच टावरों में 280 फ्लैट, इडब्ल्यूएस भूतल समेत तीन मंजिला में कुल 32 फ्लैट बनाए जाएंगे। 822 वाहन की क्षमता के दो मंजिला और एक मंजिला बेसमेंट का निर्माण होगा। फ्लैट भूकंपरोधी होंगे। रेरा से पंजीकरण के लिए भुगतान किया जा चुका है। एलडीए से मंजूरी और अग्निशमन विभाग से आपत्ति मिल गई है।       - अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK