Move to Jagran APP

Diwali 2021: दीपावाली से पहले जगमग हुए लखनऊ के मेट्रो स्टेशन, आज से लगेंगे स्टॉल

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यूपीएमआरसी ने दीपावली त्योहार को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। इसी क्रम में एक नवंबर से मेट्रो का प्रमुख स्टेशन हजरतगंज में लोगों को आकर्षित करने के लिए दीपावली में होने वाली सजावट के सामान की बिक्री भी यूपीएमआरसी करेगा।

By Vikas MishraEdited By: Published: Mon, 01 Nov 2021 10:08 AM (IST)Updated: Mon, 01 Nov 2021 12:31 PM (IST)
Diwali 2021: दीपावाली से पहले जगमग हुए लखनऊ के मेट्रो स्टेशन, आज से लगेंगे स्टॉल
यूपीएमआरसी ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए हैं

लखनऊ, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यूपीएमआरसी ने आगामी दीपावली त्योहार को लेकर तैयारियां अपनी पूरी कर ली है। इसी क्रम में एक नवंबर से मेट्रो के प्रमुख स्टेशन हजरतगंज में लोगों को आकर्षित करने के लिए दीपावली में होने वाली सजावट से सामान की बिक्री भी यूपीएमआरसी करेगा। पहली बार इस प्रयोग को करने जा रहे प्रयास से मेट्रो के अधिकारी उत्साहित है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि प्रयास होगा कि हर त्योहार पर मेट्रो स्टॉल लगाए और सीधे लोगों से जुड़ने का प्रयास करे। क्योंकि मेट्रो राजधानी के लिए ऐसा परिवहन है जो लोगों से सीधे जुड़ा है और लखनऊ के लोग भी मेट्रो से आज तक कंधे से कंधा मिलाते हुए हैं। मेट्रो स्टेशनों की साफ सफाई इसका एक छोटा सा उदाहरण है।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि एक से तीन नवंबर के बीच हजरतगंज स्टेशन पर स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए हैं और सभी स्टेशनों को रोशनी से जगमग करने को कहा गया है। यह प्रकिया हर साल होती आयी है। केशव ने बताया कि गृह साज सज्जा का सामान, दीपावाली की सजावट का सामान और प्रियजनों के लिए उपहार की वस्तुएं आदि सब कुछ दीपावली के इस शुभ अवसर पर हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन स्थित इन स्टॉलों पर उपलब्ध होंगी । इन सजावट की वस्तुओं में सुगंधित मोमबत्तियाँ, सुंदर ऑर्गैनिक दिये, दीवार पर टाँगने के लिए चित्र एवं दूसरों को भेंट करने के लिए उपहार की चीजें भी होंगी। 

दीपावाली के ये स्टॉल और भी ख़ास इसलिए हैं, क्योंकि ये स्टॉल सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए हैं, और इनमें रखा गया सामान भी इन संस्थाओं के लाभार्थियों द्वारा बनाया गया है। इन स्टॉलों को मेट्रो स्टेशन पर लगाने से और शहरवासियों के सहयोग से इन वंचित एवं उपेक्षित लोगों की दिवाली भी प्रकाशमय बन सकेगी, जो इस ख़ास अवसर पर स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से यूपी मेट्रो से जुड़े। इसके अलावा, हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर एक कला- प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका आनंद भी लखनऊवासी दीपावाली के पर्व पर ले सकेंगे।

यूपी मेट्रो की ओर से समस्त शहरवसियों एवं मेट्रो यात्रियों से अनुरोध है की वे हज़रतगंज स्थित स्टॉल पर अवश्य आएँ, दिवाली के लिए ढेर सारा साजो-सामान ख़रीदें एवं कला प्रदर्शनी का भी आनंद उठाएँ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.