Move to Jagran APP

लखनऊ व‍िकास प्राध‍िकरण कल कराएगा पीएम आवास की लॉटरी, दो से तीन माह में म‍िलेगा कब्‍जा

बसंत कुंज योजना में लविप्रा फ्लैटों को बनाने का काम काफी तेजी से कर रहा है। आगामी दो से तीन माह में कब्जा देने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना की लॉटरी नौ व दस फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Mon, 08 Feb 2021 10:03 AM (IST)Updated: Mon, 08 Feb 2021 10:03 AM (IST)
लखनऊ व‍िकास प्राध‍िकरण कल कराएगा पीएम आवास की लॉटरी, दो से तीन माह में म‍िलेगा कब्‍जा
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हाॅल में सुबह 11 बजे से होगी लॉटरी।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा तैयार फ्लई ऐश ईंट के तैयार किए गए प्रधानमंत्री आवास की लॉटरी लविप्रा आज से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में करने जा रहा है। लॉटरी में करीब साढ़े छह हजार लोगों ने आवेदन किया है। वहीं पीएम आवास की संख्या दोनों योजनाओं में 4,512 के आसपास है। यह लॉटरी सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चार दिनों तक चलने वाली है। डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि फ्लैट आवंटन के लिए 20 जुलाई से 31 अक्टूबर 2020 के बीच लॉटरी डाली गई थी।

loksabha election banner

बसंत कुंज योजना में लविप्रा फ्लैटों को बनाने का काम काफी तेजी से कर रहा है। प्राधिकरण के अभियंताओं ने बताया कि आगामी दो से तीन माह में कब्जा देने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना की लॉटरी नौ व दस फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। वहीं शारदा नगर योजना में लॉटरी डालने का काम 11 व 12 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। दोनों योजनाओं की लॉटरी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हाल में होगी। मुख्य अभियंता इन्दु शेखर सिंह ने बताया कि शारदा नगर योजना में प्रधानमंत्री आवास बनकर तैयार हैं।  

लविप्रा नई व पुरानी टाउनशिप मिलाकर छत का सपना करेगा पूरी

वर्ष 2021 लविप्रा कई काम करने जा रहा है। सालों से डंप पड़ी बसंत कुंज इसका उदाहरण है। डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कहा कि लविप्रा मोहान रोड, सुलतानपुर और प्रबंध नगर योजना पर भी काम कर रहा है। इन्हें भी फेस वाइज शुरू करने की तैयारी है। डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बसंत कुंज योजना में अभी 250 भूखंडों की लॉटरी जल्द ही निकाली जाएगी। इसके लिए ले आउट बनाने के निदेZश दिए गए हैं। फिर वाणिज्यक भूखंडों की नीलामी प्राधिकरण करेगा। इसी बीच मोहान रोड योजना में लविप्रा आवासी भूखंड देने की योजना बना रहा है। 15 अगस्त से पहले लांच करने की तैयारी है। उपाध्यक्ष के मुताबिक सुलतानपुर का पहला फेस व मोहान रोड एक साथ लांच किया जाएगा। प्रबंध नगर में जो समस्याएं हैं, उसे इस दौरान निस्तारित कर लिया जाएगा। इसके बाद निजी टाउनशिप जिनके लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं, उन पर लविप्रा काम करेगा।

लविप्रा की टाउनशिप

मोहान रोड : 270 हेक्टेअर

प्रबंध नगर : 1895 हेक्टेअर

सुलत्तानपुर रोड : करीब 4000 एकड़

निजी टाउनशिप की जमीन लेने को तैयार प्राधिकरण

तुल्सियानी ग्रुप : करीब 60 एकड़

रोहतास की इंडस : करीब 140 एकड़

शिप्रा एस्टेट : करीब 372 एकड़

प्राधिकरण की टा

हाईटेक टाउनशिप

अंसल एपीआइ (शहीद पथ) : करीब 6500 एकड़

गर्व बिल्डटेक (रायबरेली रोड) : करीब 2100 एकड़

इंटिग्रेटेड टाउनशिप

एल्डिको सिटी, एएनएस डेवलपर्स, ओमेक्स, एम्मार एमजीएफ, विराज कंस्ट्रक्शन, पिनटेल, अमरावती रेजीडेंसी, ओमेगा इंफ्रा बिल्ड, स्वास्तिक मल्टीट्रेड हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.