Move to Jagran APP

UP Coronavirus News : कोरोना संक्रमण लगातार बढ़त पर, 4186 नए केस मिले; मेरठ में कचहरी बंद

UP CoronaVirus News Update कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते प्रचार से प्रदेश में भले ही 65 प्रतिशत लोग उबर गए हैं लेकिन इसका कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Mon, 17 Aug 2020 01:39 PM (IST)Updated: Tue, 18 Aug 2020 01:07 AM (IST)
UP Coronavirus News : कोरोना संक्रमण लगातार बढ़त पर, 4186 नए केस मिले; मेरठ में कचहरी बंद
UP Coronavirus News : कोरोना संक्रमण लगातार बढ़त पर, 4186 नए केस मिले; मेरठ में कचहरी बंद

लखनऊ, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रचार से हालत चिंताजनक होती जा रही है। अब सार्वजनिक स्थानों पर लोग लगातार इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सरकार भी पसोपेश में हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ अब इसको लेकर नए सिरे से मंथन कर रहे हैं। सोमवार को फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,186 नए केस मिले और 69 लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस वक्त 50,893 एक्टिव केस हैं। हालांकि सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले नए मरीजों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या अधिक रही। 24 घंटों में नए रोगियों के मुकाबले 4,376 मरीज स्वस्थ हुए। इसी के साथ अब कुल मरीजों का आंकड़ा 1,58,701 पहुंच गया, जबकि 66 फीसद यानी 1,04,808 रोगी ठीक हुए हैं।

loksabha election banner

कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते प्रचार से प्रदेश में भले ही 65 प्रतिशत लोग उबर गए हैं, लेकिन इसका कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी लखनऊ में हालत सबसे भयानक हैं। चौबीस घंटों के दौरान यहां 595 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि आठ लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ में अब भी 7,223 कोरोना के एक्टव केस हैं जो राज्य में सर्वाधिक हैं। लखनऊ के साथ ही कानपुर और सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर में भी हालत चिंताजनक है। लखनऊ के बाद दूसरे नंबर पर कानपुर में 4435 और तीसरे नंबर पर गोरखपुर में 2374 एक्टिव केस हैं। चौथे नंबर पर 2305 वाराणसी में और पांचवें नंबर पर 2245 एक्टिव केस प्रयागराज में हैं। 

उत्तर प्रदेश में सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 69 लोगों की मौत भी हुई। कोरोना ने इससे पहले छह अगस्त को 63 लोगों की जान ली थी। इन्हें मिलाकर यह खतरनाक वायरस राज्य में अब तक 2,515 लोगों की जान ले चुका है। बीते 24 घंटे में जिन 69 लोगों की मौत हुई, उनमें कानपुर के 10, लखनऊ के आठ, मुरादाबाद के छह, प्रयागराज व उन्नाव के चार-चार, वाराणसी व बस्ती के तीन-तीन, गोरखपुर, झांसी, आजमगढ़, अयोध्या, मथुरा व जालौन के दो-दो और जौनपुर, बलिया, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, शाहजहांपुर, हापुड़, बहराइच, अमरोहा, बिजनौर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, रायबरेली, फतेहपुर, अमेठी, बागपत, बलरामपुर, बांदा, श्रावस्ती व हमीरपुर का एक-एक रोगी शामिल है।

वहीं नए मिले 4186 मरीजों में लखनऊ में 595, कानपुर में 429, गाजियाबाद में 73, नोएडा में 55, वाराणसी में 198, प्रयागराज में 144, गोरखपुर में 69, बरेली में 95, झांसी में 93, बलिया में 154, मुरादाबाद में 105, जौनपुर में 65, मेरठ में 58, अलीगढ़ में 67, देवरिया में 71, आगरा में 38, आजमगढ़ में 44, सहारनपुर में 60, बाराबंकी में 95, शाहजहांपुर में 77, गाजीपुर में 60, रामपुर में 39, अयोध्या में 56, बस्ती में 41, कुशीनगर में 63, बुलंदशहर में 23, हरदोई में 62, सुल्तानपुर में 44, महाराजगंज में 42, सिद्धार्थनगर में 31, संतकबीरनगर में 17, पीलीभीत में 50, मथुरा में 53, गोंडा में 36, चंदौली में 31, हापुड़ में तीन, उन्नाव में 33 संक्रमित मिले हैं। 

इसी प्रकार बहराइच में 33, कन्नौज में 23, मुजफ्फरनगर में 38, मीरजापुर में 33, संभल में 24, सीतापुर में 91, लखीमपुर खीरी में 116, इटावा में 44, अमरोहा में 25, बिजनौर में नौ, सोनभद्र में नौ, मैनपुरी में 15, प्रतापगढ़ में 23, फिरोजाबाद में 15, रायबरेली में 17, मऊ में 10, जालौन में 17, फतेहपुर में 21, बदायूं में 68, अमेठी में 30, भदोही में 14, फर्रुखाबाद में 24, औरैय्या में नौ, बागपत में 19, ललितपुर में 28, शामली में 15, कानपुर देहात में 26, बलरामपुर में 18, एटा में 11, कासगंज में आठ, कौशांबी में 30, अंबेडकरनगर में 12, बांदा में छह, श्रावस्ती में 12, हमीरपुर में चार, हाथरस में नौ, महोबा में तीन और चित्रकूट में आठ नए रोगी मिले हैं।

मेरठ में तीन अधिवक्ता पॉजिटिव, मेरठ कचहरी बंद

मेरठ की कचहरी परिसर के तीन अधिवक्ताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने से खलबली मच गई। सोमवार को सैनिटाइज कराने के बाद कचहरी को एक दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। कचहरी बंद होने से मुकदमों की सुनवाई के लिए आए वादकारी भी बैरंग लौट गए। उधर जब कचहरी के गेट बंद मिले तो अधिवक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की। गेट बंद होने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ताओं व कर्मचारियों को रोकने की कोशिश की, जिससे उनकी पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई।

साथ ही जबरन जाने पर धक्का-मुक्की भी हुई। इसके चलते गेट पर भारी भीड़ लग गई। शनिवार व रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को कचहरी खुलने थी, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण सोमवार को सुबह नगर निगम की टीम ने पूरे कचहरी परिसर को सैनिटाइज किया। इसके साथ ही जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को कचहरी बंद रखने के आदेश जारी कर दिए।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.