Move to Jagran APP

यूपी में 24 घंटे में 19 प्रतिशत घटे कोरोना वायरस से संक्रमित, 11159 नए केस मिले, अब संक्रमण दर 5.9 प्रतिशत

UP Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते से मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 17 जनवरी को प्रदेश में 106616 सक्रिय केस थे और अब यह घटकर 93924 रह गए हैं। जिनमें से 91519 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 11:36 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 10:19 AM (IST)
यूपी में 24 घंटे में 19 प्रतिशत घटे कोरोना वायरस से संक्रमित, 11159 नए केस मिले, अब संक्रमण दर 5.9 प्रतिशत
UP Coronavirus Update:: उत्तर प्रदेश में सोमवार को 11159 नए मरीज मिले।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश से कुछ राहत देने वाली खबर आई है। सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित के नए मरीजों की संख्या में 19 प्रतिशत कम हुई है। बीते रविवार को 13830 रोगी मिले थे और सोमवार को 11159 नए मरीज मिले। सबसे ज्यादा 1818 नए रोगी लखनऊ में मिले हैं। गौतम बुद्ध नगर में 501, गाजियाबाद में 537, मेरठ में 432 और कानपुर में 498 नए मरीज मिले हैं।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते से मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 17 जनवरी को प्रदेश में 106616 सक्रिय केस थे और अब यह घटकर 93924 रह गए हैं। जिनमें से 91519 मरीज (97.4 प्रतिशत) होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, बीते एक सप्ताह में संक्रमण दर भी 7.2 प्रतिशत से घटकर 5.9 प्रतिशत हो गई है। जबकि रिकवरी रेट 94 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 17 और मरीजों की मौत हुई।

जनवरी में कब कितने मरीज मिले

  • तारीख : रोगी मिले
  • 24 जनवरी : 11159
  • 23 जनवरी : 13830
  • 22 जनवरी : 16740
  • 21 जनवरी : 16142
  • 20 जनवरी : 18554

ज्यादा मरीज वाले पांच जिले

  • जिला : कुल मरीज
  • लखनऊ : 17229
  • गौतम बुद्ध नगर : 6412
  • गाजियाबाद : 4715
  • मेरठ : 4580
  • कानपुर : 3793

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.