लखनऊ, जेएनएन। Indian Railway : पंजाब में बीती 24 सितंबर से कृषि बिल के विरोध में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के कारण निरस्त की गई ट्रेनों को रेलवे चरणबद्ध तरीके से बहाल करेगा। सोमवार को केवल लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जाएगा। जबकि अगले दो दिनों में रेलवे कृषि बिल के कारण निरस्त चल रही दूसरी अन्य ट्रेनों को भी बहाल करेगा। वहीं बेगमपुरा सहित अन्य ट्रेनें अपने गंतव्य तक जा सकेंगी। रेलवे ने रविवार देर रात ट्रेन संचालन के लिए आदेश जारी किया है।
पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण रेलवे को पंजाब और जम्मूतवी की ओर जाने वाली स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ा था। किसानों के 29 संगठनों के साथ हुई वार्ता के बाद 23 नवंबर की शाम को प्रदर्शन समाप्त करने पर सहमति बन गई थी। रेलवे ने पंजाब में फिरोजपुर और अंबाला रेल मंडल और राज्य सरकार की सुरक्षा एजेंसियों की ओर से क्लीयरेंस मिलने के बाद पहले दिन सोमवार को अधिकतम 60 किमी. प्रति घंटा की गति से ट्रेन संचालन के आदेश दिए हैं। वहीं ट्रेनों के नियमित संचालन के आदेश भी जारी हुए हैं।
ऐसे दौड़ेंगी ट्रेनें
02231 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस सोमवार से लखनऊ से और 02232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल मंगलवार से चंडीगढ़ से शुरू होगी। ट्रेन 03255 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल पाटलिपुत्र से 25 और 03256 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र स्पेशल 26 नवंबर से चंडीगढ़ से लखनऊ की ओर रवाना होगी। ट्रेन 05098 अमरनाथ एक्सप्रेस मंगलवार से जम्मूतवी से लखनऊ होकर भागलपुर के लिए जबकि 05097 स्पेशल भागलपुर से 26 नवंबर से शुरू होकर अगले दिन लखनऊ के रास्ते जम्मूतवी जाएगी। ट्रेन 02331 हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल मंगलवार से हावड़ा से चलकर बुधवार को लखनऊ के रास्ते जम्मूतवी रवाना होगी। इसी तरह 02332 हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल 26 नवंबर से जम्मूतवी से चलकर अगले दिन लखनऊ होकर हावड़ा जाएगी। ट्रेन 04924 चंडीगढ़ गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 26 नवंबर से जबकि 04923 गोरखपुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 27 नवंबर को गोरखपुर से चलेगी। ट्रेन 02587 अमरनाथ एक्सप्रेस सोमवार से ही गोरखपुर से चलकर लखनऊ के रास्ते जम्मूतवी जाएगी। वहीं 02588 जम्मूतवी गोरखपुर अमरनाथ स्पेशल 28 नवंबर को जम्मूतवी से चलेगी।
यह ट्रेन अभी नहीं चलेगी
रेलवे ने वाराणसी से भठिंडा जाने वाली ट्रेन 04997/98 स्पेशल को अभी नहीं चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का संचालन बाद में किया जाएगा।
अंतिम स्टेशन जाएंगी यह ट्रेनें
सोमवार से जयनगर से रवाना हुई शहीद एक्सप्रेस मंगलवार को अमृतसर तक जाएगी। यह ट्रेन मंगलवार से अमृतसर से ही लखनऊ को रवाना होगी। कोलकाता से 24 नवंबर से चलने वाली कोलकाता अमृतसर स्पेशल अमृतसर तक जबकि अमृतसर कोलकाता स्पेशल 26 से अमृतसर से कोलकाता रवाना होगी। ट्रेन 02355 पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर से पटना चलकर जम्मूतवी जाएगी। यह ट्रेन 25 नवंबर से जम्मूतवी से लखनऊ आएगी।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे