Move to Jagran APP

Indian Railway: ट्रेन से यात्रा का है मन, ध्‍यान रहे..हरा रंग मतलब जेब पर डाका का लाल सिग्‍नल

Indian Railway टिकट बुक करते वक्‍त ट्रेन नंबर और नाम के आगे हरा और लाल रंग पर दे विशेष ध्‍यान। दो स्पेशल ट्रेनों के किराए में है भारी अंतर। कहीं सामान्य स्पेशल में न कट जाए दोगुना से अधि‍क का किराया।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 06:15 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 07:08 AM (IST)
Indian Railway: टिकट बुक करते वक्‍त ट्रेन नंबर और नाम के आगे हरा और लाल रंग पर दे विशेष ध्‍यान।

लखनऊ, जेएनएन। अगर आप ट्रेन से यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो टिकट बुक करते वक्‍त ट्रेन नंबर के आगे हरे और लाल निशान का अंतर जरूर समझ जाएं। जिन ट्रेनों के नंबर व नाम के आगे लाल रंग का निशान है। उनका किराया सामान्य एक्सप्रेस की तरह ही रखा गया है। लेकिन जिन ट्रेनों के नाम नंबर के आगे हरे रंग का निशान है। उनका किराया दोगुना से अधिक रेलवे ने रखा है। 

loksabha election banner

किराया दोगुना से अधिक

राजधानी स्‍थि‍त इंदिरानगर के दीपक श्रीवास्तव ने आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल से लखनऊ से बरेली तक एसी थर्ड का रिजर्वेशन कराया। मोबाइल फोन पर टिकट के किराए का एसएमएस आया तो वह हैरान हो गए। जिस चंडीगढ़ एक्सप्रेस का वह बरेली तक 555 रुपये किराया देते थे। वह ट्रेन जब स्पेशल बनी तो यह किराया 1100 रुपये हो गया।

दो तरह की स्‍पेशल ट्रेन कर रही कंफ्यूजन 

रेलवे ने कोरोना काल में अपनी सभी नियमित ट्रेनों को निरस्त कर रखा है। उनकी जगह दो तरह की स्पेशल ट्रेनों को रेलवे दौड़ा रहा है। एक वह ट्रेनें हैं, जिनका एडवांस रिजर्वेशन पीरिएड (एआरपी) 120 दिन रखा गया है। इन स्पेशल ट्रेनों की पहचान उनके नंबर व नाम के पहले लाल निशान से हो रही है। जबकि दूसरी ओर एक माह के लिए संचालित होने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें के नंबर व नाम के पहले हरा निशान है। इन ट्रेनों में तत्काल कोटे का रिजर्वेशन नहीं होता है। रेलवे इन पूजा स्पेशल ट्रेनों में तत्काल का फार्मूला अपना रहा है। जिसके तहत न्यूनतम 500 किलोमीटर की यात्रा का किराया और साथ में श्रेणी के अनुसार तत्काल का चार्ज जोड़ा जा रहा है। इसके चलते सामान्य स्पेशल और तत्काल स्पेशल ट्रेनों के किराए में दोगुने का अंतर आ रहा है।

इतने रुपये का पड़ रहा है भार

एक्सप्रेस - स्लीपर रु. - एसी थर्ड रु. - एसी सेकेंड रु.

लखनऊ मेल स्पेशल का बरेली तक - 210 - 555 - 750

चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल - 415 - 1100 - 1490 

झांसी तक पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल - 235 - 555 - 760 

राप्ती सागर एक्सप्रेस स्पेशल - 415 - 1100 - 1490

वाराणसी का श्रमजीवी एक्सप्रेस स्पेशल - 230 - 555 - 760 

बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल - 385 - 1025 - 1385 

गोरखपुर के लिए कृषक एक्सप्रेस स्पशल - 195 - 505 - 710 

बाघ एक्सप्रेस स्पेशल 385 - 1050 - 1440 

आगरा के लिए अवध एक्सप्रेस स्पेशल - 225 - 600 - 845 

मरुधर एक्सप्रेस स्पेशल का आगरा - 385 - 1050 - 1440 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.