Move to Jagran APP

India International Science Festival-2018 : अाज से लखनऊ में देखिये विज्ञान के रहस्य

आयोजन के संयोजक सचिव श्रेयांश मंडलोई कहते हैं कि एक्सपो हर एक के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। इसलिए बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों को इसे जरूर देखना चाहिए।

By Ashish MishraEdited By: Published: Thu, 04 Oct 2018 09:05 AM (IST)Updated: Fri, 05 Oct 2018 08:01 AM (IST)
India International Science Festival-2018 : अाज से लखनऊ में देखिये विज्ञान के रहस्य
India International Science Festival-2018 : अाज से लखनऊ में देखिये विज्ञान के रहस्य

लखनऊ (जेएनएन)। देश ने विज्ञान के क्षेत्र में कितनी तरक्की की है, इसकी झलक अब आप भी देख सकेंगे। राजधानी में पांच अक्टूबर यानि आज से चार दिवसीय भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आइआइएसएफ) 2018 के अंतर्गत मेगा साइंस, टेक्नोलॉजी एवं इंडस्ट्री एक्सपो का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है। एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सुबह दस बजे करेंगे। एक्सपो में भारत सरकार के सभी वैज्ञानिक संस्थान अपनी-अपनी वैज्ञानिक उपलब्धियों को जनता के सामने प्रदर्शित करेंगे।

loksabha election banner

एक्सपो का मुख्य आकर्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), परमाणु ऊर्जा विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएसआर) आदि द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी होंगी। डीआरडीओ द्वारा विकसित ब्रह्मोस, पिनाक मिसाइल, वारफेयर टैंक एवं इसरो द्वारा विकसित गगनयान, चंद्रयान, पीएसएलवी प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण होंगे।

एक्सपो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। इसे निश्शुल्क देखा जा सकेगा। आयोजन के संयोजक सचिव श्रेयांश मंडलोई कहते हैं कि एक्सपो हर एक के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। इसलिए बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों को इसे जरूर देखना चाहिए। 

 महिलाओं व बच्चों को समर्पित होगा हेल्थ कॉन्क्लेव
महिलाएं और बच्चे स्वास्थ्य के प्रति अत्यंत संवेदनशील होते हैं। कुपोषण, विटामिन, आयरन की कमी, स्वच्छता सुविधाओं की कमी और दूषित पेयजल सेहत खराब कर रहा है। वहीं जादू टोना, काला जादू और आधुनिक चिकित्सा के प्रति गलत अवधारणाएं भी बड़ी बाधा हैं। के तहत साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में पांच अक्टूबर से हेल्थ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम छह बजे करेंगे। प्रदर्शनी में विशिष्ट स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य चर्चा और महिला एवं शिशु से संबंधित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। 25 अक्टूबर तक चलने वाली प्रदर्शनी आमजन के लिए हर रोज सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक खुली रहेगी।

लखनऊ में दुनियाभर के वैज्ञानिकों का मेला
राजधानी में शुक्रवार से चौथे भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव- 2018 (आइआइएसएफ) का आयोजन किया जा रहा है। विज्ञान के इस महाकुंभ में दस हजार वैज्ञानिकों के अलावा लाखों लोग जुटेंगे। चार दिवसीय विज्ञान महाकुंभ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आइआइएसएफ का औपचारिक उद्घाटन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद छह अक्टूबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शाम साढ़े पांच बजे करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित है। आठ अक्टूबर आइआइएसएफ के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव भारत का सपना देखा है जिसे वह वर्ष 2022 तक पूरा होता देखना चाहते हैं। यह ऐसा भारत होगा जिसमें हर तरफ खुशहाली हो। उनके इस सपने को साकार करने में आइआइएसएफ महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। संपूर्ण आयोजन न केवल वैज्ञानिकों बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

खास होगा आइआइएसएफ 2018
उन्होंने कहा कि आइआइएसएफ की परिकल्पना वर्ष 2014 में इसलिए की गई थी कि प्रयोगशालाओं में हो रही साइंस से आमजन वाकिफ हो सकें। यही नहीं देश के छात्र-छात्राएं व युवा विज्ञान से दूरी कम कर इसमें अपना करियर तलाशें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पहला मौका है जबकि आइआइएसएफ जैसा विशाल आयोजन उत्तर प्रदेश में हो रहा है। युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है जबकि वह वरिष्ठ वैज्ञानिकों के अनुभव का लाभ उठा सकेंगे।

मेगा साइंस, टेक्नालॉजी एंड इंडस्ट्री एक्सपो
आइआइएसएफ का मुख्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा जबकि गोमती नगर रेलवे स्टेशन ग्राउंड में मेगा साइंस, टेक्नालॉजीएंड इंडस्ट्री एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। डॉ.हर्षवर्धन गुरुवार सुबह 11 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। देश में विज्ञान ने अब तक जितनी भी तरक्की की है इसकी झलक एक्सपो में देखने को मिलेगी। एक्सपो सुबह दस से शाम सात बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा।

लिमका बुक रिकार्ड की तैयारी
स्कूली बच्चे दो तरह के रिकार्ड बनाने की तैयारी में है। एक साथ 600 स्टूडेंट्स डीएनए आइसोलेशन करेंगे। वहीं दूसरा रिकार्ड तीन हजार बच्चे फस्र्ट एड सीख कर बनाएंगे।
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.