Move to Jagran APP

अब प्रदूषण जांच केंद्र से रोजगार पा सकेंगे UP के 10वीं पास, इन नियम व शर्तों का करना होगा पालन

लखनऊ तय नियमों और शर्तों का पालन करने वाला कोई भी व्यक्ति प्रदूषण जांच केंद्र खोल प्रमाणपत्र जारी कर सकेगा। उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मोटरयान प्रदूषण योजना जांच केंद्र-2020 में नए प्रावधान किए गए हैं। अधिक से अधिक बेरोजगारों को जोड़ा जाएगा। इसका पूरा लाभ सीधे यूपी के बेरोजगारों को मिलेगा।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 05:45 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 11:29 AM (IST)
अब प्रदूषण जांच केंद्र से रोजगार पा सकेंगे UP के 10वीं पास, इन नियम व शर्तों का करना होगा पालन
लखनऊ: कोई भी व्यक्ति प्रदूषण जांच केंद्र खोल प्रमाणपत्र जारी कर सकेगा। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

लखनऊ [नीरज मिश्र]। अभी तक पेट्रोल टंकी या फिर मान्यता प्राप्त गैराजों समेत कुछ गिनी-चुनी संस्थाओं को ही प्रदूषण जांच केंद्रों को खोलने की अनुमति थी। लेकिन अब निजी क्षेत्रों में भी इसे खोले जाने की अनुमति दे दी गई है। तय नियमों और शर्तों का पालन करने वाला कोई भी व्यक्ति प्रदूषण जांच केंद्र खोल प्रमाणपत्र जारी कर सकेगा। उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मोटरयान प्रदूषण योजना जांच केंद्र-2020 में नए प्रावधान किए गए हैं। इसका लाभ सीधे यूपी के बेरोजगारों को मिलेगा। अब उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आवश्यक बदलाव करने के लिए एनआईसी को निर्देशित कर दिया गया है।

loksabha election banner

अगले माह के प्रथम पखवारे के भीतर प्रणाली अपग्रेड हो जाएगी। प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना और इसे व्यवसायोन्मुखी बनाने के लिए विभाग की ओर से मार्च- 2021 का इसे शुरू किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है जिससे अधिक से अधिक बेरोजगारों को इससे जोड़ा जा सके और हर क्षेत्र में प्रदूषण जांच केंद्र खुलवाकर प्रमाणपत्र जारी करने की व्यवस्था बनाई जा सके।

अब इन्हें मिल सकेगा प्रदूषण जांच केंद्र

  • अब कोई भी व्यक्ति केंद्र लेने के लिए कर सकेगा आवेदन
  • परिवहन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त गैराज
  • एनजीओ, ट्रस्ट, फर्म, कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, पब्लिक लिमिटेड, पार्टनरशिप, प्रोपराइटरशिप
  • उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की कार्यशाला

मोबाइल वैन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने का भी होगा मौका: अगर कोई व्यक्ति सचल प्रदूषण जांच केंद्र खोलना चाहता है तो उसके पास अपना वाहन होना चाहिए। इसमें प्रदूषण जांच उपकरण फिट होना चाहिए। इसे लेकर वह संभाग के अंर्तगत ग्रामीण बाजारों, तहसीलों, ब्लॉक और थाना क्षेत्रों समेत कई स्थानों पर वाहनों की जांच कर प्रमाणपत्र जारी कर सकेंगे

तीन साल के बाद कराना होगा नवीनीकरण, ये होगी फीस: प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए 5000 रुपया प्रति केंद्र विभाग में जमा करना होगा। अगर डीजल और पेट्रोल प्रदूषण दोनों जांच केंद्रों को लेना है तो 5000 रुपये का भुगतान उसे और करना होगा। यानी दो प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की अनुमति के लिए कुल 10,000 रुपया बतौर फीस ऑनलाइन जमा करना होगा। प्रदूषण जांच केंद्र के प्राधिकार की वैधता तीन साल की होगी। उसके बाद केंद्र चलाने वाले को नवीनीकरण कराना होगा। इसके लिए उसे पांच हजार रुपये प्रति केंद्र के हिसाब से निर्धारित फीस जमा करनी होगी। नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र तय फीस के साथ समय से 45 दिन पहले करना होगा।

जांच केंद्र चलाने वाले की क्वालिफिकेशन: जांच केंद्र चलाने के लिए मैट्रिक-दसवीं पास या समकक्ष क्वालिफिकेशन एवं कंप्यूटर चलाने का सामान्य ज्ञान होना जरूरी होगा।

हर थाना क्षेत्रों में खुलेंगे केंद्र: प्रदेश के हर थाना क्षेत्र में कम से कम एक और जरूरत के मुताबिक इससे भी अधिक प्रदूषण केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य तय विभाग ने तय किया है। इसके लिए 2021 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। विभाग इसी वित्तीय वर्ष से इसे शुरू करेगा।

प्रदूषण जांच केंद्र संचालक वाहनस्वामी से ले सकेंगे ये धनराशि

  • पेट्रोल चलित दोपहिया वाहन-50 रुपया
  • तिपहिया पेट्रोल, सीएनजी व एलपीजी गाड़ी-70 रुपये
  • चार पहिया वाहन, पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी-70 रुपये
  • ट्रक व अन्य डीजल वाहन-100 रुपये

ये होगी मशीन की कीमत: 

  • प्रदूषण जांच मशीन की कीमत प्रति मशीन औसतन करीब सवा लाख से डेढ़ लाख रुपये के बीच होगी।
  • अगर डीजल-पेट्रोल दोनों की जांच मशीन लेनी है तो करीब तीन लाख रुपये का खर्च आएगा।

क्‍या कहते हैं परिवहन आयुक्त: परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन के लिए साफ्टवेयर में संशोधन किया जा रहा है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस योजना को लागू करने के पीछे मंशा है कि इससे बेरोजगारों को रोजगार के लिए जोड़ा जा सके। इसके लिए मामूली शर्तें होंगी। इससे हर व्यक्ति को घर या गांव के पास ही प्रदूषण जांच केंद्र आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे और अधिक से अधिक वाहनों की जांच हो सकेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.