Move to Jagran APP

गोंडा में गोरखपुर-राप्तीसागर एक्सप्रेस के AC कोच का पहिया जाम, धुंआ निकलते देख यात्रियों ने चेन खींचकर बचाई जान

मंगलवार को यशवंतपुर- गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस के एसी कोच का पहिया जाम हो गया इससे धुआं निकलने लगा| आनन फानन में यात्री चेनपुलिंग कर ट्रेन से उतर कर भागने लगे। गार्ड और ड्राइवर ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझा कर आधे घंटे बाद ट्रेन मनकापुर के लिए रवाना किया।

By Rafiya NazEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 06:19 PM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 06:35 PM (IST)
गोंडा में गोरखपुर-राप्तीसागर एक्सप्रेस के AC कोच का पहिया जाम, धुंआ निकलते देख यात्रियों ने चेन खींचकर बचाई जान
गोंडा रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस का पहिया जाम होने से निकला धुंआ।

गोंडा, जेएनएन। मंगलवार को गोंडा रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर यशवंतपुर- गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस आग का गोला बनने से बच गई।  गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस के एसी कोच का पहिया अचानक ही जाम हो गया था। जिसकी वजह से इसमें से धुआं निकलने लगा। धुंआ निकलते देख आनन फानन में यात्री चेनपुलिंग कर ट्रेन से उतर कर भागने लगे। गार्ड और ड्राइवर ने अग्निशमन यंत्र से शार्ट सर्किट पर काबू पाया।  लगभग आधे घंटे बाद ट्रेन मनकापुर के लिए रवाना हुई।  

loksabha election banner

बता दें कि यशवंतपुर- गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस गोंडा स्टेशन पर रुकने के बाद दोपहर तीन बजे के आसपास गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन अभी मोतीगंज-झिलाही के बीच पहुंची ही थी कि इसे एसी कोच के एक्सल से धुआं उठने लगा। धीरे धीरे धुआं तेजी से उठने लगा। इसे देखकर ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और उतरकर भागने लगे। धुंआ उठने की जानकारी गार्ड और लोकोपायलट को हुई। दोनों ने अग्निशमन यंत्र से शार्ट सर्किट पर काबू पाया। इस दौरान ट्रेन आधे घंटे तक रूकी रही आगे के लिए रवाना की गई। जानकारी के मुताबिक कोई जनहानि नहीं हुई। मनकापुर स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर पांडेय ने बताया कि पहिया ब्लॉक होने के कारण पटरियों से धुंआ निकलने लगा था आग लगने से पहले कर्मचारियों ने इसे बुझा लिया। हालांकि इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई, जानकारी रेलवे कंट्रोल को दी गई| रेलवे अफसरों ने भी पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्त ने बताया कि ब्रेक जाम हुआ था, इससे धुआं निकलने लगा था, जिसे बुझा दिया गया| इसमें 25 मिनट का वक्त लगा, अन्य गाड़ियों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.