Move to Jagran APP

बाराबंकी में बड़ा हादसा : लखनऊ जा रही गोंडा ड‍िपो की बस खाई में पलटी, दो की मौत-24 घायल

Barabanki Bus Accident बाराबंकी में रामनगर के घाघराघाट के पास हुआ हादसा बलरामपुर से लखनऊ जा रही थी गोंडा डीपो की बस। मृतक सीतापुर व बलरामपुर के और घायल गोंडा बांदा बहराइच बलरामपुर सीतापुर श्रावस्ती के रहने वाले।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 04:17 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 07:37 AM (IST)
बाराबंकी में बड़ा हादसा : लखनऊ जा रही गोंडा ड‍िपो की बस खाई में पलटी, दो की मौत-24 घायल
रामनगर के घाघराघाट के पास हुआ हादसा, बलरामपुर से लखनऊ जा रही थी दुर्घटनाग्रस्त बस।

बाराबंकी, संवादसूत्र। बहराइच हाईवे पर घाघराघाट के निकट सोमवार की दोपहर करीब दो बजे एक बस को ओवरटेक करने में रोडवेज बस खाई में पलट गई। इसमें दो की मौत हो गई, जबकि 26 घायल हो गए। इसमें 16 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि दस का रामनगर सीएचसी पर इलाज चल रहा है। बस बलरामपुर से लखनऊ जा रही थी, जिसमें करीब 50 यात्री सवार होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद चालक-परिचालक मौके से भाग गए। एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलाें को उपचार के लिए भेजवाया है। घायलों में गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, बहराइच, बांदा और श्रावस्ती आदि जिले के यात्री शामिल हैं। वहीं, दूसरी रोडवेज बस के चालक को मामूली चोट आई है।

loksabha election banner

इनकी हुई मौत : रामनगर कोतवाली के घाघराघाट के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। इसमें सीतापुर के सदरपुर थाना के पिपराखुर्द के श्यामलाल के 36 वर्षीय पुत्र नरेंद्र और बलरामपुर के बालापुर थाना के मोझनी के 50 वर्षीय बृजेश कुमार त्रिपाठी शामिल हैं।

इनको किया गया रेफर : सीतापुर के बदौरा के बिट्टू (33) और शुचि (36), श्रावस्ती के लाल बोझी गोरा के अंबिका प्रसाद की पत्नी उसमा देवी (40), पुत्र रवि (8) व पुत्री नीता देवी (19), लाल बोझी कटरा के गिरीश कुमार (25), गोंडा जिले के बलपुर करनैलगंज के प्रदीप कुमार दुबे (42), कटरा बाजार के रितेश कुमार (30), उनकी पत्नी ज्योति (26), करनैलगंज के बटौरा निवासी राम प्रसाद (50), विजय (36), पटेलनगर के विनोद कुमार (60), बदलपुर बेलसर की प्रीती तिवारी (35) और इटियाथोक के महावीर (30), कोतवाली नगर की विनाेद कुमारी (65) और बांदा के कोतवाली नगर के कृष्ण विजय (42) शामिल हैं। प्रीति और प्रदीप को लखनऊ रेफर किया गया है।

रामनगर सीएचसी में भर्ती घायल : गोंडा के बजरंगी का पुत्र आयुष (14), बलरामपुर के तुलसीपुर थाना के चारेहतिया के रामदास (36), बांदा जिले के स्वराज कालोनी के केडी सिंह, बहराइच के कैसरगंज अकबरपुर खुर्द के रहने वाले विक्रम बहादुर सिंह की पत्नी राजकुमारी सिंह (60) और पुत्र महेंद्र सिंह (36), सीतापुर के सिधौली के अमन गुप्ता (27), उनकी पत्नी श्वेता (23), पुत्र बासू (2), बदौरा गांव के बिट्टू के पुत्र नंदू (3) और पुत्री राशि (5) शामिल हैं, जबकि बिट्टू को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पहुंचे अधिकारी, शुरू हुआ रेस्क्यू : सूचना पर सबसे पहले पुलिस पहुंची और बस को क्रेन से सीधा कराया। इसके बाद बस में फंसे यात्रियों को निकालकर सीएचसी भेजने का काम शुरू किया। हादसे की सूचना पर एआरएम आरएस वर्मा और एआरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.