Move to Jagran APP

Indian Railway : कोहरे से लेट चल रही गोमती एक्सप्रेस निरस्त, लडख़ड़ायी विमान सेवाएं Lucknow News

Indian Railway शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में वेटिंग तेजी से बढ़ी। कोहरे के चलते ट्रेनें भी प्रभावित।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 28 Dec 2019 10:36 PM (IST)Updated: Sun, 29 Dec 2019 02:43 PM (IST)
Indian Railway : कोहरे से लेट चल रही गोमती एक्सप्रेस निरस्त, लडख़ड़ायी विमान सेवाएं Lucknow News
Indian Railway : कोहरे से लेट चल रही गोमती एक्सप्रेस निरस्त, लडख़ड़ायी विमान सेवाएं Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। घने कोहरे के बीच ट्रेनों की चाल पर ब्रेक लग गया है। मरुधर एक्सप्रेस शनिवार को 14 घंटे की देरी से आयी। जबकि कई दिनों से कोहरे के कारण घंटों लेट चल रही गोमती एक्सप्रेस रविवार को निरस्त कर दी गई है। डबल डेकर पहले से ही कोहरे के नाम पर निरस्त चल रही है। इसके चलते शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में वेटिंग तेजी से बढ़ी। वहीं विमान सेवाएं शनिवार को भी प्रभावित हुईं। कई शहरों से आने वाले विमान देरी से आए। जिसके चलते चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री इंतजार करते रहे।

loksabha election banner

दिल्ली एयरपोर्ट से शाम 6:30 बजे रवाना होने वाला एयर इंडिया का विमान एआइ-811 शाम 6:30 बजे की जगह रात 9:10 बजे उड़ान भर सका। 

यह विमान लखनऊ शाम 7:40 बजे के स्थान पर ढाई घंटे की देरी से रात 10:10 बजे पहुंचा। दिल्ली से सुबह 10:20 बजे आने वाला इंडिगो एयरलाइन का विमान 6ई-6613 समय से 35 मिनट, मुंबई से आने वाला एयर इंडिया का विमान आआइ-625 यहां 25 मिनट, दिल्ली से आने वाला एयर इंडिया का विमान एआइ-431 समय से 2:15 घंटे, बेंगलूर से आने वाला इंडिगो एयरलाइन का विमान 6ई-163 समय से 56 मिनट, दिल्ली से आने वाला इंडिगो एयरलाइन का विमान 6ई-943 समय से 3:27 घंटे की देरी से लखनऊ आया। जबकि इंडिगो का मुंबई से आने वाला विमान 6ई-5317 एक घंटे, हैदराबाद से आने वाला गो एयर का विमान जीआठ-8558 वहां से 2:05 घंटे देरी से उड़ान भर सका। 

इतनी देर से आयीं ट्रेनें 

  • 14864 मरुधर एक्सप्रेस 14 
  • 15909 अवध आसाम  8 :30
  • 14017 सदभावना एक्सप्रेस 6
  • 15026 मऊ-आनंद विहार 5:30
  • 12596 गोरखपुर हमसफर   3:30
  • 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 7:30
  • 13006 पंजाब मेल  4:30
  • 13050 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 5
  • 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 4
  • 12875 नीलांचल एक्सप्रेस  2
  • 15024 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस 4
  • 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस  4:30
  • 19409 अहमदाबाद गोरखपुर  3:30
  • 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 3:30
  • 13484 फरक्का एक्सप्रेस 3:30
  • 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस 3:30
  • 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस 4:30
  • 12420 गोमती एक्सप्रेस 4:30

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.