Move to Jagran APP

स्वदेशी, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर भारत बनाने को आगे आएं कार्यकर्ता : डॉ. महेश शर्मा

बाराबंकी के सदर विधानसभा क्षेत्र के वर्चुअल सम्मेलन में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 07:03 PM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 07:03 PM (IST)
स्वदेशी, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर भारत बनाने को आगे आएं कार्यकर्ता : डॉ. महेश शर्मा

बाराबंकी, जेएनएन। मोदी सरकार ने जनहित व लोकहित में उन फैसलों को अमलीजामा पहनाया है जिससे सामाजिक व आर्थिक न्याय के साथ देश की एकता और अखण्डता को भी मजबूती मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति के चलते ही चीन विश्व मे अलग-थलग पड़ गया है। यह बातें सदर विधानसभा क्षेत्र के वर्चुअल सम्मेलन को बतौर मतुख्य अतिथि संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्वदेशी, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

loksabha election banner

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में लिए गए कड़े व बड़े फैसलों से दुनिया में भारत की साख बढ़ी है। उन्होंने मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 समाप्ति, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक कानून आदि पर बेबाकी से अपनी बात कहते हुए विपक्ष को कटघरे में रखा। कोरोना संकटकाल में मोदी-योगी के निर्णयों की प्रशंसा करते हुए इस महामारी से सतर्क रहने की सलाह दी। जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव ने किया। विधायक शरद अवस्थी, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार सिंह सिद्धू , मंडल प्रभारी सिद्धार्थ अवस्थी, डॉ. हरनाम सिंह, अलका पटेल, आईटी संयोजक विजय श्रीवास्तव, विष्णु प्रभाकर, परशुराम रावत, अशोक चौहान सहित विधानसभा के सभी मोर्चा अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रमुख मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.