Move to Jagran APP

Railway News: मैलानी जाने वाली पांच ट्रेनें 20 से 24 तक रहेंगी निरस्त, 10 गाड‍़ि‍यों के रूट भी बदले

लखनऊ जंक्शन से सीतापुर होते हुए मैलानी तक जाने वाली पांच ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं 10 ट्रेनों के रूट परिवर्तित कर दिए गए हैं। गोरखपुर जंक्शन से मैलानी के बीच 20 से 24 नवंबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 05009 गोमतीनगर-मैलानी के बीच मध्य निरस्त रहेगी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 11 Nov 2021 01:57 PM (IST)Updated: Fri, 12 Nov 2021 07:30 AM (IST)
Railway News: मैलानी जाने वाली पांच ट्रेनें 20 से 24 तक रहेंगी निरस्त, 10 गाड‍़ि‍यों के रूट भी बदले
सीतापुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन भी रहेगा प्रभावित।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीतापुर-तप्पा खजूरिया-परसेंडी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के चलते 16 से 24 नवंबर तक ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस कारण लखनऊ जंक्शन से सीतापुर होते हुए मैलानी तक जाने वाली पांच ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं 10 ट्रेनों के रूट परिवर्तित कर दिए गए हैं।

loksabha election banner

ये ट्रेनें 20 से 24 तक रहेंगी निरस्त

  • ट्रेन नंबर-05086/05085 लखनऊ जं.-मैलानी-लखनऊ जं.
  • ट्रेन नंबर-05088/05087 लखनऊ जं.-मैलानी-लखनऊ जं.
  • ट्रेन नंबर-05490/05489 लखनऊ जं.-मैलानी-लखनऊ जं.

ये ट्रेनें बुढ़वल-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलेंगी

  • ट्रेन नंबर 05621 कमाख्या-आनन्द विहार 18 नवंबर
  • ट्रेन नंबर 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी 19 नवंबर
  • ट्रेन नंबर 05251 दरभंगा-जलंधर सिटी 20 नवंबर
  • ट्रेन नंबर 04698 जम्मूतवी-बरौनी 19 नवंबर
  • ट्रेन नंबर 05252 जलंधर सिटी-दरभंगा 21 नवंबर
  • ट्रेन नंबर 05211 दरभंगा-अमृतसर 18, 20 व 22 नवंबर
  • ट्रेन नंबर 04697 बरौनी-जम्मूतवी 21 नवंबर
  • ट्रेन नंबर 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 21 नवंबर
  • ट्रेन नंबर 04009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार 21 व 23 नवंबर
  • ट्रेन नंबर 05212 अमृतसर-दरभंगा 20 व 22

गोमतीनगर से मैलानी के बीच ट्रेनें रद

गोरखपुर जंक्शन से मैलानी के बीच 20 से 24 नवंबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 05009 गोमतीनगर-मैलानी के बीच मध्य निरस्त रहेगी। वहीं मैलानी से 21 से 25 नवंबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 05010 मैलानी-गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर से चलाई जायेगी। यह ट्रेन मैलानी से गोमतीनगर के बीच निरस्त रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.