Move to Jagran APP

Indian Railways: लखनऊ-पाटलीपुत्र समेत पांच जोड़ी ट्रेनें एक दिसंबर से रद्द, रिजर्वेशन कराने से पहले देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट

लखनऊ-पाटलीपुत्र समेत पांच जोड़ी ट्रेनें एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।उधर लखनऊ जंक्शन से एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक चलने वाली ट्रेन नंबर 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन मऊ तक जाएगी और मऊ से वाराणसी के बीच रद्द रहेगी।

By Rafiya NazEdited By: Published: Mon, 11 Oct 2021 10:22 AM (IST)Updated: Mon, 11 Oct 2021 02:18 PM (IST)
लखनऊ-पाटलीपुत्र समेत पांच जोड़ी ट्रेनें एक दिसंबर से रद्द की जाएंगी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। रेलवे प्रशासन को ढाई माह पहले ही घने कोहरे एवं खराब मौसम की चिंता सताने लगी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। उद्देश्य है कि यात्री टिकट न करा सके। इसमें लखनऊ-पाटलीपुत्र समेत पांच जोड़ी ट्रेनें एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।उधर लखनऊ जंक्शन से एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक चलने वाली ट्रेन नंबर 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन मऊ तक जाएगी और मऊ से वाराणसी के बीच रद्द रहेगी। वहीं वापसी में वाराणसी सिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक चलने वाली ट्रेन नंबर 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन ट्रेन मऊ से चलाई जायेगी और वाराणसी सिटी से मऊ के बीच निरस्त रहेगी।

loksabha election banner
  • यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित : ट्रेन नंबर 02529 व 02530 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ 
  • ट्रेन नंबर 02595 व 02596 गोरखपुर-आनन्द विहार वाया लखनऊ
  • ट्रेन नंबर 05039 व 05040 कानपुर अनवरगंज वाया लखनऊ
  • ट्रेन नंबर 05053 व 05054 लखनऊ-छपरा-लखनऊ
  • ट्रेन नंबर 05069 व 05070 ऐशबाग-गोरखपुर-ऐशबाग
  • ट्रेन नंबर 05083 व 05084 छपरा-फर्ररूखाबाद वाया लखनऊ
  • ट्रेन नंबर 05067 व 05068 गोरखपुर से बांद्रा वाया लखनऊ
  • ट्रेन नंबर 05117 व 05118 मथुरा-छपरा वाया लखनऊ
  • ट्रेन नंबर 05011 व 05012 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ
  • ट्रेन नंबर 05057 व 05058 गोरखपुर-आनन्द विहार वाया लखनऊ

आज से दिल्ली के लिए तीन जोड़ी फेस्टिवल ट्रेनें चलेंगी: त्योहार में यात्रियों की सुविधा के लिए दशहरा, दीपावाली में लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। रेलवे प्रशासन आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक त्योहार स्पेशल समेत कई अन्य ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसमें कई ट्रेनों का संचालन सोमवार से शुरू होगा। रेलवे प्रशासन के मुताबिक-ट्रेन नंबर 01676 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक ट्रेन 11 अक्तूबर से 17 नवंबर तक 12 फेरो के लिए सताह में हर सोमवार एवं बुधवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 01670 नई दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक 11 अक्तूबर से 18 नवंबर तक 12 फेरों के लिए हर सोमवार एवं वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01662 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा द्विसाप्ताहिक 11 अक्तूबर से 18 नवंबर तक 12 फेरों के लिए हर सोमवार एवं वृहस्पतिवार को चलेगी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.