Move to Jagran APP

माह-ए-रमजान का पहला जुमा आज, कोरोना संक्रमण के चलते घरों में पढ़ी जाएगी नमाज

कोरोना संक्रमण के इस काल में घर रहकर इबादत कर कोरोना से मुक्ति की दुआ करें।। इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जुमे की नमाज घरों में ही अदा करें।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 16 Apr 2021 07:28 AM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 07:28 AM (IST)
माह-ए-रमजान का पहला जुमा आज, कोरोना संक्रमण के चलते घरों में पढ़ी जाएगी नमाज
रोजेदारों ने अल्लाह की इबादत के साथ घरों में किया इफ्तार।

लखनऊ, जेएनएन। माह-ए-रमजान का पहले जुमे को लेकर रोजेदार खास तैयारियों में जुटे हैं। मौलानाओं ने कोरोना संक्रमण काल में घरों में ही नमाज अदा करने की अपील कीे है। मस्जिदों में सीमित संख्या में ही नमाज अदा की जाएगी। वहीं दिनभर भूख-प्यास की शिद्दत बर्दाश्त कर रोजेदारों ने अल्लाह की इबादत में माह-ए-रमजान का दूसरो दिन भाी गुजारा। घरों में महिलाओं ने इफ्तारी की तैयारियों के साथ ही इबादत में भी वक्त लगाया। शहर-ए-काजी मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सहरी के समय उठना और सहरी करना सुन्नत है ,अगर सहरी नहीं करते हैं तो रोजा़ हो जाएगा, लेकिन सुन्नत रह जाएगी।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण के इस काल में घर रहकर इबादत कर कोरोना से मुक्ति की दुआ करें।। इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जुमे की नमाज घरों में ही अदा करें। हम सब मिलकर इस महीने में गरीबों और मजलूमों की मदत करें। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की ओर से दो पारे की तिलावत की गई। रोजेदार घर में रहकर शारीरिक दूरी बनाते हुए आनलाइन कुरआन पाक के दो पारे सुने और इसके बाद 20 रकआत तरावीह अदा की।

इफ्तार और सहरी का समय 

  • सुन्नी-इफ्तार-शाम 6:34
  • शिया इफ्तार-शाम 6:43
  • सुन्नी सहरी-सुबह 4:13
  • शिया सहरी-सुबह 4:06

पूछें सवालों के जवाब

  • शिया समुदाय सुबह 10 से मध्याह्न 12 बजे के बीच आयतुल्ला अल उजमा सैयद सादिक हुसैनी शिराजी से हेल्पलाइन नंबर 9839097407, 9415580936 व 9335280700 पर फोन कर सवाल पूछ सकते हैं।
  • सुन्नी समुदाय दोपहर दो से शाम चार बजे के बीच इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से हेल्पलाइन नंबर, 9415023970, 9335929670, 9415102947 व 9236064987 पर फोन कर जवाब हासिल कर सकते हैं। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.