लखनऊ, जेएनएन। रेलवे स्टेशन को साफ रखने की जिम्मेदारी हर यात्री की होगी। कोरोना महामारी में गंदगी फैलाने वालों के साथ ही जो मास्क नहीं लगाएगा, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे प्रशासन ऐसे लोगों पर पांच सौ रुपये का जुर्माना तक लगा सकता है।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों की साफ सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से स्वच्छता सप्ताह भी चलाए जा रहे हैं। इसके बाद भी स्टेशन पर ट्रेनों को साफ रखने में रेलवे प्रशासन को पसीना छूट रहा है। यात्रियों की लापरवाही से गंदगी बढ़ रही है, अब ऐसे यात्रियों से निपटने के लिए जुर्माने की धनराशि अब पांच सौ रुपये तक कर दी है। हालांकि पहले धनराशि को कम करने पर विचार चल रहा था, इसी बीच कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से इस पर काम नहीं किया गया। रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म और ट्रेन को डिब्बों में विशेष साफ-सफाई बरती जा रही है। रेलवे प्रशासन ने गुरुवार को को आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक परिसर और ट्रेनों में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से 100 से 500 रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा। इसकी जिम्मेदारी अलग अलग अफसरों को सौंपी गई है। वहीं रेलवे प्रशासन स्टेशन और ट्रेनों में बिना मास्क किसी यात्री को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्टेशन परिसर में बिना किसी वैध टिकट के पाए जाने पर भी यात्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे