Move to Jagran APP

CoronaVirus in UP : उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीएम कोविड फंड में दिए 20 करोड़, DGP ने सौंपा चेक

Fight From CoronaVirus in UP पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को 20 करोड़ रुपया का चेक प्रदान किया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Wed, 15 Apr 2020 12:57 PM (IST)Updated: Wed, 15 Apr 2020 01:31 PM (IST)
CoronaVirus in UP : उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीएम कोविड फंड में दिए 20 करोड़, DGP ने सौंपा चेक
CoronaVirus in UP : उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीएम कोविड फंड में दिए 20 करोड़, DGP ने सौंपा चेक

लखनऊ, जेएनएन। जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने में लगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीएम कोविड19 केयर फंड में लगातार मदद जारी है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने अन्य अधिकारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से उनके फंड में 20 करोड़ रुपया का चेक प्रदान किया।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिदिन की तरह ही आज भी अपने सरकारी आवास पर कोर टीम के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को 20 करोड़ रुपया का चेक प्रदान किया। हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस विभाग की ओर से 20 करोड़ की धनराशि का चेक प्रदान किया। यह राशि प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के स्थापित कोविड केयर फंड में जमा होगी। यूपी पुलिस ने अपने एक दिन का वेतन कोरोना से जंग के लिए दान किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस की इस कदम की तारीफ भी की और कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की भूमिका काफी सराहनीय रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी की तरफ से कोविड केयर फंड के लिए बीस करोड़ से अधिक की धनराशि प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रदान की गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी के हमारे जवान अभी कोरोना वायरस के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह काफी सराहनीय है। इन्होंने जब समाज से जुड़ी समस्याएं थी तब भी न अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम किया, बल्कि कुछ राज्यों से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों को सेवा के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 21 दिनों के लॉकडाउन तक इन लोगों ने भोजन और अन्य सहायता का काम किया। इससे पुलिस की एक नई छवि बनी है। अपने स्वयं के वेतन में से धनराशि इक_ा करके 20 करोड़ की राशि दिए जाने पर आज उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक व पुलिस के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं यह लोग जनता की सेवा में कार्य कर रहे हैं। मैं अपनी ओर से पुलिस फोर्स के सभी जवानों को धन्यवाद और बधाई भी देता हूं।

मंत्रियों ने शुरु किया काम

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार से विधान भवन में अपने कार्यालय जाकर काम शुरू कर दिया है। विधान भवन में अपने कार्यालय में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कार्य संभालने के बाद कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों को शारीरिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट से मुक्ति के लिए लॉकडाउन का पालन करें। गरीब, मजदूर और किसान का व्यापक कल्याण ही प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। 

न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने आज विधान भवन में अपने कार्यालय पहुँचकर जरूरी पत्रावलियों व फाइलों का निस्तारण किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के मंत्री श्रीराम चौहान से भेंट कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा भी की।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शक्ति भवन में अपने कार्यालय में कुछ फाइलों का अवलोकन करने के बाद ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की।

प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने विधान भवन में अपने कार्यालय में कार्य किया। जरूरी फाइलों के आज ही निस्तारण के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र के साथ प्रदेश में अन्य पेयजल से प्रभावित क्षेत्रों के जिलाधिकारी से वार्ता कर समुचित पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सम्बन्धी बिंदुओ पर तैयारी करने के निर्देश दिए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.