लखनऊ में रियल एस्टेट कारोबारी की हत्या में महिला मित्र गिरफ्तार, वारदात के पीछे बताई यह वजह
बीती पांच जनवरी को विनीत का शव नंदिनी अपार्टमेंट के फ्लैट में पड़ा मिला था। एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करीब एक साल से विनीत की पूनम से दोस्ती थी। पूनम लखनऊ की ही रहने वाली है और शादीशुदा है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी के नंदिनी अपार्टमेंट में हुई रियल एस्टेट कारोबारी विनीत वर्मा की हत्या के मामले में उनकी महिला मित्र पूनम को जेल भेज दिया गया है। बीती पांच जनवरी को विनीत का शव नंदिनी अपार्टमेंट के फ्लैट में पड़ा मिला था। एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करीब एक साल से विनीत की पूनम से दोस्ती थी। पूनम लखनऊ की ही रहने वाली है और शादीशुदा है। पूनम बीते कुछ दिनों से विनीत से बात करने में कतरा रही थी। विनीत उस पर मिलने और बात करने का दबाव बनाता था।
पूनम ने बताया कि इस पर विनीत उसे आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। विनीत की धमकी से वह डर गई और बीते दिनों विनीत के फ्लैट पर पहुंची। वहां पर दोनों के बीच हाथापाई हुई। पूनम ने बताया कि हाथापाई के दौरान विनीत गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई थी। यह देख वह वहां से विनीत का मोबाइल लेकर भाग निकली। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पूनम को बुधवार सुबह पकड़ा गया है। एडीसीपी ने बताया कि काल डिटेल्स और घरवालों की आशंका पर पूनम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके बाद उसने वारदात करना स्वीकार किया।
नदी में फेंक दिया था मोबाइल : पूनम ने बताया कि उसे फंसने का डर था। फ्लैट से भागने के बाद विनीत के मोबाइल फोन को उसने नदी में फेंक दिया था। पुलिस अभी तक विनीत का मोबाइल फोन नहीं खोज पाई है।
यह था मामला : विनीत का शव पांच जनवरी की सुबह नंदिनी अपार्टमेंट में चौथे तल पर फ्लैट में मिला था। वह बीते 27 दिसंबर से लापता थे। परिवारीजन को एक टीवी शोरूम के मैकेनिक के माध्यम से फ्लैट के बारे में जानकारी हुई थी। विनीत लखीमपुर के मोहल्ला काशी नगर के रहने वाले थे। यहां पत्नी और बच्चों के साथ गुडंबा में रहते थे। परिवारीजन की जानकारी के बगैर नंदिनी अपार्टमेंट में फ्लैट ले रखा था। कभी कभार फ्लैट में रुकते थे। विनीत के पिता रजनेश कुमार वर्मा ने अज्ञात महिला पर हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
Edited By Anurag Gupta