Move to Jagran APP

बाराबंकी और अमेठी में चल रहा था नकली खाद बनाने का कारखाना, एसटीएफ ने छह को दबोचा

एसटीएफ लखनऊ की टीम ने बाराबंकी और अमेठी में चल रहे नकली खाद के कारखाने और गोताम का राजफाश करने में बड़ी कामयाबी पाई है। उपरोक्त दोनों जिलों में एसटीएफ ने छह आरोपितों को दबोचा है। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

By Vikas MishraEdited By: Published: Sat, 11 Dec 2021 10:21 PM (IST)Updated: Sun, 12 Dec 2021 07:31 AM (IST)
बाराबंकी और अमेठी में चल रहा था नकली खाद बनाने का कारखाना, एसटीएफ ने छह को दबोचा
आरोपितों के मुताबिक, भौतिक लाभ के लिए सल्फर, जिप्सम, जिंक तथा डीएपी खुद बनाकर बाजार में बेंचते हैं।

बाराबंकी, संवाद सूत्र। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने बाराबंकी और अमेठी में चल रहे नकली खाद के कारखाने और गोताम का राजफाश करने में बड़ी कामयाबी पाई है। उपरोक्त दोनों जिलों में एसटीएफ ने छह आरोपितों को दबोचा है। बाराबंकी के जिला कृषि अधिकारी के साथ जिले के राम सनेहीघाट व अयोध्या के पटरंगा में चल रहे नकली खाद के कारखाना व गोदाम का राजफाश किया है। नकली खाद बनाने की सामाग्री, डीएपी की खाली बोरियां बरामद की गई हैं। तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ टीम के प्रभारी दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में रामसनेहीघाट कोतवाली के ग्राम इटहुआ स्थित गोदाम में छापा मारा गया। गोदाम पर विमल कुमार वर्मा मिले।

loksabha election banner

335 बोरी चिप्सम, 40 खाली बाल्टी, 10 किलो ग्राम के आर्गेनिक सुपर जाइम, दो बैग आन्या पोषक, 10 किलो ग्राम आर्गेनिक फर्टीलाइजर, मैन्युवर बायो डीएपी की 36 खाली बोरियां, एक सिलाई मशीन व धागा के कई गुल्ले, विभिन्न प्रकार के जाइम के खाली झोलों के साथ-साथ पुरानी बोरियां भंडारित पाई गईं। विमल वर्मा ने बायो डीएपी बनाने व बेचने की बात स्वीकारी मगर किसी भी प्रकार का लाइसेंस न होने की बात कही। विमल से पूछताछ में पता चला कि अयोध्या जिले के पटरंगा कस्बे में भी गोदाम है। वहां भी छापा मारा गया जिसका संचालन विकास गुप्ता, दिव्यांशु गप्ता व सोनू गुप्ता करते थे। इन तीनों को भी एसटीएफ ने पकड़कर रामसनेहीघाट पुलिस के सुपुर्द किया। इन सबके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

अमेठी में नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में बरामद: एसटीएफ लखनऊ व कमरौली पुलिस ने उतेलवा सेक्टर में गैंग बनाकर बिना वैध कागजात के खेती में प्रयोग की जाने वाली जैविक खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में श्री निवास एग्रो इण्डस्ट्रीज व गोदाम से विभिन्न ब्रांड की बोरियों में खाद, उर्वरक पैक करते हुए तीन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एसटीएफ लखनऊ के उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने बताया कि एसटीएफ टीम लखनऊ व स्थानीय पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र के उतेलवा सेक्टर से अनुराग शुक्ला उर्फ राजा शुक्ला व अमरनाथ शुक्ला निवासी भैरमपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी, मनीष अवस्थी निवासी पचेरूआ थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को समय करीब चार बजे दिन में गिरफ्तार किया।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वह लोग भौतिक लाभ के लिए सल्फर, जिप्सम, जिंक तथा डीएपी आदि खुद बनाकर बाजार में बेंचते हैं। आरोपितों की निशान देही पर श्री निवास एग्रो इण्डस्ट्रीज उतेलवा के गोदाम से 250 बोरी सल्फर, 556 अदद प्लास्टिक की खाली बाल्टी, 30 बोरी जिप्सम, पांच बोरी आर्गेनिक फर्टीलाइजर डीएपीए, 250 बोरी जेबी प्लास्टर पीओपी, 40 अदद सोडियम सल्फेट, 400 खाली बोरी, 22 बोरी सोलावेट सल्फर, 29 बोरी जिंक सल्फेट, 28 बोरी सल्फर पाउडर, 43 अदद प्लास्टिक की बाल्टी, सात बोरी मोनो गोल्ड, एक अदद मिक्चर मशीन, 73 पैकेट मोनो गोल्ड, 189 अदद कृभको डीएपी की खाली बोरी, 48 अदद खाली बोरी रामबाण सुपर फास्फेट की खाली बोरी, 57 अदद सिंगल सुपरफास्फेट नंबर वन ब्रांड की खाली बोरी, 50 अदद उत्सव सिंगल सुपर की खाली बोरी, 50 अदद जय किसान नवरत्ना डीएपी की खाली बोरी, 150 उत्तम डीएपी की खाली बोरी, 26 पैकेट श्रीराम सल्फर, 20 पैकेट सुपर एक्सल अर्गेनिक, चार बोरी फिलर पाउडर, दो अदद खाद की बैरी सिलाई करने की मशीन बरामद हुआ है। 

राजफाश करने वाली टीमः एसटीएफ लखनऊ उपनिरीक्षक विनोद सिंह, अशोक गुप्ता, राजेश मौर्या, अशोक राजपूत, रमेश यादव, कृष्णदेव शुक्ला कमरौली थाने के उपनिरीक्षक राजेश गौड़, उपनिरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह, अमित प्रताप, सुनील कुमार की टीम में शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.