Move to Jagran APP

'जीवन' से जोड़कर समझें भूगोल, आसान होंगे हर प्रश्न

दैनिक जागरण कार्यालय में प्रवक्ता शिवकुमार मिश्र ने छात्रों को बेहतर अंक पाने के टिप्स दिए।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 22 Jan 2019 07:18 PM (IST)Updated: Wed, 23 Jan 2019 03:24 PM (IST)
'जीवन'  से जोड़कर समझें भूगोल, आसान होंगे हर प्रश्न
'जीवन' से जोड़कर समझें भूगोल, आसान होंगे हर प्रश्न

लखनऊ, जेएनएन। भूगोल दैनिक व व्यावहारिक जीवन से जुड़ा विषय है। इसे रटेंगे तो भूल जाएंगे। ऐसे में पाठों को ठीक समझें। चैप्टर के अध्ययन से बहुविकल्पीय, अति लघु के साथ-साथ दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को हल करना आसान हो जाएगा। मंगलवार को 'दैनिक जागरण' कार्यालय में प्रवक्ता शिवकुमार मिश्र मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को बेहतर अंक पाने के टिप्स दिए।

loksabha election banner

प्रश्न : कक्षा 10 में क्या भूगोल के पेपर में कोई बदलाव हुआ है? (विजय शंकर, लखनऊ) 

उत्तर : 10वीं का पाठ््यक्रम गत वर्ष की तरह है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। हां, 12 वीं का पेपर पैटर्न बदला है।

प्रश्न : विकसित-विकासशील देश के बारे में समझ में नहीं आ रहा है। क्या करें? (जेवरिया, सीतापुर)

उत्तर : इसका आकलन संबंधित देश के प्रतिव्यक्ति आय समेत अन्य बिंदुओं के आधार पर होता है। सीधे शब्दों में जिस देश की अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ है, वह विकसित की श्रेणी में है। वहीं जिन देशों की अर्थव्यव्स्था में वृद्धि दर्ज की जा रही है, वह विकासशील हैं।  

प्रश्न : मैप फिलिंग बार-बार भूल जाता हूं, क्या करूं? (सौरभ, हरदोई)

उत्तर : मैप को फिलिंग से पहले एटलस को समझें। प्रमुख स्थान कहां-कहां पर हैं। इसके बाद उसे फिल करने का अभ्यास करें।

प्रश्न : कक्षा 10 में भूगोल के कौन टॉपिक महत्वपूर्ण हैं? (सचिन, लखीमपुर)

उत्तर : आपके सामाजिक विषय में भूगोल एक हिस्सा है। इसमें पर्यावरण, आपदा प्रबंधन, जलविद्युत परियोजनाएं, कृषि, संसाधन व खनिज महत्वपूर्ण टॉपिक हैं। 

प्रश्न : कक्षा 12 में हूं। भूगोल के महत्वपूर्ण टॉपिक कौन से हैं? (शौर्य सिंह, रायबरेली)

उत्तर : मानवीय संसाधन, भारतीय अर्थव्यवस्था, आपदा प्रबंधन, जनसंख्या आदि महत्वपूर्ण टॉपिक हैं।

प्रश्न : कक्षा 10 में हूं। किस चैप्टर से अधिक प्रश्न आएंगे? (नितीश, बहराइच)

उत्तर : आपदा प्रबंधन, जलविद्युत परियोजनाएं, खनिज, कृषि और संसाधन से जुड़े प्रश्न अवश्य पढ़ लें।

प्रश्न :  भूगोल में क्या पढें, ताकि सभी प्रकार के प्रश्न हल हो सकें? (अजय, गोंडा)

उत्तर : चैप्टर को न रटें, उसे पढ़ें और समझें। ऐसा करने से बहुविकल्पीय, अति लघु, लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हल करना आसान हो जाएगा।

प्रश्न : भूगोल में क्या डायग्राम बनाना आवश्यक है?(संजीव, अंबेडकरनगर)

उत्तर : भूगोल में डायग्राम अनिवार्य नहीं है। यदि संबंधित प्रश्न में डायग्राम की आवश्यता महसूस होती है तो बना दें, इससे अंक अच्छे मिलेंगे।

प्रश्न : आर्थिक भूगोल समझ में नहीं आ रही है, क्या करूं? (मो. ऐबाद, हैदरगढ़)

उत्तर : इसमें उद्योग, व्यापार के बारे में आता है। इसके साथ ही ट्रांजेक्शन, कृषि व मृदा के बारे में किताब से पढ़ें।

12वीं के महत्वपूर्ण टॉपिक

जनसंख्या की संरचना, ग्रामीण व नगरीय व्यवसायिक संरचना, संसाधन व उनका वर्गीकरण, कृषि उपजें, उद्योग, आपदा प्रबंधन, यातायात के साधन व अंतरराष्ट्रीय व्यापार

कौन से कितने प्रश्न

एक नंबर के आठ बहुविकल्पीय, दो-दो नंबर के आठ अतिलघुउत्तरीय, चार-चार नंबर के आठ लघु उत्तरीय, सात-सात नंबर के दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

गुरु मंत्र

  • माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर मॉडल पेपर देख लें
  • एटलस, ग्लोब का अध्ययन करें
  • मैप फिलिंग का अभ्यास करें
  • 15 मिनट पेपर को ध्यान से पढ़ें
  • बहुविकल्पीय व अति लघुउत्तरीय प्रश्न सभी करने की कोशिश करें
  • दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में लंबी गाथा लिखने के बजाए, सब हेडिंग के जरिए तय शब्दों में लिखें।

आज पूछें हिंदी के सवाल

यूं तो हिंदी आम बोलचाल की भाषा है। मगर, परीक्षा में जरा भी अशुद्धियां भारी पड़ जाती हैं। इस बार हिंदी के पेपर का पैटर्न भी बदल गया है। ऐसे में विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी को लेकर असमंजस में हैं। मंगलवार को दैनिक जागरण कार्यालय में हिंदी के प्रवक्ता नागेंद्र पांडेय मौजूद रहेंगे। इस दौरान विद्यार्थी फोन नंबर 0522-4234152 पर कॉल कर हिंदी में बेहतर अंक के उपाय पूछ सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.