Move to Jagran APP

रेलवे हर रोज यात्रियों के लिए बढ़ा रहा नई मुश्किलें, कई ट्रेनें निरस्त

रेलवे तरह तरह से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। पहले से ही घंटों लेट चल रही ट्रेनों के कारण बेहाल यात्रियों की मुश्किलें रेलवे ने और बढ़ा दी है।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sat, 26 May 2018 11:48 PM (IST)Updated: Sun, 27 May 2018 11:38 AM (IST)
रेलवे हर रोज यात्रियों के लिए बढ़ा रहा नई मुश्किलें, कई ट्रेनें निरस्त
रेलवे हर रोज यात्रियों के लिए बढ़ा रहा नई मुश्किलें, कई ट्रेनें निरस्त

लखनऊ (जेएनएन)। पहले से ही घंटों लेट चल रही ट्रेनों के कारण बेहाल यात्रियों की मुश्किलें रेलवे ने और बढ़ा दी है। पहले गर्मी में लोगों के बढ़ते गमनागमन को देखते ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाती थी लेकिन अब इससे उलट नियमित चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस समेत नौ जोड़ी ट्रेनों को 10 दिन के लिए अस्थाई रूप से निरस्त कर दिया है। इसमें एक्सप्रेस और पैसेंजर गाडिय़ां शामिल हैं। उत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों को गाड़ी निरस्त होने पर परेशानी न हो, इसके लिए सूचित कर दिया है। 26 मई से लेकर चार जून तक ट्रेनें निरस्त रहेंगी।  रेलवे ने ऐसा लखनऊ मंडल द्वारा जंघई-वाराणसी सेक्शन के दोहरीकरण के लिए जंघई-सरायकंसराय-सुरियावां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए किया है।

loksabha election banner

महत्वपूर्ण ट्रेनें 27 मई से निरस्त

देहरादून, हावड़ा और नई दिल्ली सहित कई क्षेत्रों की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें 27 मई से निरस्त रहेंगी। इन ट्रेनों से गर्मी की छुट्टी बिताने वाले पर्यटकों ने चार महीने पहले अपना आरक्षण करवाया था। रेलवे जंघई सहित तीन स्टेशनों पर सिग्नल प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए नॉन इंटरलाकिंग करेगा। जिस कारण इन टे्रनों का निरस्तीकरण होगा। रेलवे लखनऊ-वाराणसी रूट के जंघई-सरायकुन-सूर्यावान रेल सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग करेगा। इस कारण 29 मई से 2 जून के बीच मेगा ब्लॉक लिया गया है। रेलवे ने ब्लॉक देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन महत्वपूर्ण ट्रेनों में जनता एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पंजाब मेल, अर्चना एक्सप्रेस, वाराणसी इंटरसिटी भी शामिल हैं। वाराणसी इंटरसिटी के निरस्त होने से प्रतिदिन रायबरेली की ओर जाने वाले सैकड़ों दैनिक यात्रियों पर इसका असर पड़ेगा। जनता एक्सप्रेस और पंजाब मेल के भी निरस्त होने से प्रतापगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को बसों का सहारा लेना पड़ेगा। गर्मियों की छुट्टियां देहरादून में बिताने के लिए चार महीने पहले ही जनता एक्सप्रेस में आरक्षण हो गए थे। जबकि नई दिल्ली जाने के लिए काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के निरस्त होने से इस रूट पर यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ेंगी। 

यह ट्रेनें होंगी निरस्त 

ट्रेन नंबर व नाम     कब से कब तक 

  • 14265 वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस 27 मई से दो जून 
  •  14266 देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस 29 मई से चार जून
  • 14203 वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी 29 मई से दो जून
  • 14204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी 29 मई से दो जून
  • 14219 वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी 29 मई से दो जून 
  • 14220 लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी 29 मई से दो जून 
  • 12355 राजेंद्रनगर जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 29 मई से दो जून
  • 12356 जम्मूतवी-राजेंद्रनगर अर्चना एक्सप्रेस 31 मई से चार जून
  • 12875 पुरी नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस दो जून को 
  • 12876 नई दिल्ली पुरी नीलांचल एक्सप्रेस तीन जून को
  • 13006 अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल 29 मई से तीन जून
  • 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 27 मई से दो जून
  • 14257 वाराणसी नई दिल्ली काशी विश्वनाथ 29 मई से दो जून
  • 14258 नई दिल्ली वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 30 मई से तीन जून
  • 54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर 29 मई से दो जून
  • 54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर 30 मई से तीन जून

बदले रूट से नीलांचल

रेलवे ने 29 मई को पुरी से नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली 12875 नीलांचल एक्सप्रेस का रास्ता बदलने का निर्णय लिया है। ट्रेन 30 मई को प्रतापगढ़ के स्थान पर वाराणसी से सुलतानपुर होते हुए लखनऊ आएगी। 

सारनाथ, गोदान समेत नौ जोड़ी ट्रेनें निरस्त

ट्रेन           निरस्तीकरण की तिथि

  • आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस (11054)   01 जून
  • एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस (11053)   30 मई
  • एलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्स (11055) 27, 28, 30 मई व 01 जून
  • गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्स (11056) 29, 30 मई व 01, 03 जून
  • एलटीटी-छपरा गोदान एक्स (11059)  26, 29 व 31 मई
  • छपरा-एलटीटी गोदान एक्स (11060)  28, 31 मई व 02 जून
  • एलटीटी-गोरखपुर एक्स (15017)    28 मई से 04 जून
  • गोरखपुर-एलटीटी एक्स (15018)    26 मई से 02 जून
  • छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस (15159) 27 मई से 02 जून
  • दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (15160) 28 मई से 03 जून
  • ग्वालियर-वाराणसी बुंदेलखंड एक्स (11107) 28 मई ये 01 जून
  • वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्स (11108) 29 मई से 02 जून
  • प्रयाग-जौनपुर पैसेंजर (54375/76) 28 मई से 02 जून
  • इलाहाबाद-जौनपुर पैसेंजर (54107/08) 28 मई से 02 जून
  • गाजीपुर सिटी-प्रयाग पैसेंजर (75115/16) 29 मई से 01 जून।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.