Move to Jagran APP

लखनऊ में आज से डीजीपी सम्मेलन, चार दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था; चेक करें अपना रूट

गोमतीनगर विस्तार में स्थित पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) में आयोजित डीजीपी और आइजी के वार्षिक सम्मेलन के मद्देनजर गुरुवार से 21 नवंबर तक चार दिन शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी।

By Vikas MishraEdited By: Published: Thu, 18 Nov 2021 08:59 AM (IST)Updated: Thu, 18 Nov 2021 12:39 PM (IST)
लखनऊ में आज से डीजीपी सम्मेलन, चार दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था; चेक करें अपना रूट
डायवर्जन व्यवस्था सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। गोमतीनगर विस्तार में स्थित पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) में आयोजित डीजीपी और आइजी के वार्षिक सम्मेलन के मद्देनजर गुरुवार से 21 नवंबर तक चार दिन शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी। यह जानकारी डीसीपी रईश अख्तर ने दी। 

loksabha election banner

छोटे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था

इधर से नहीं जा सकेंगे

  • अमौसी वीआइपी तिराहा मोड़ से वीआइपी गेट की ओर
  • लालबत्ती चौराहे से बंदरिया बाग चौराहे को
  • बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन की ओर
  • डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर
  • विजयीपुर अंडर पास से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर

इधर से जा सकेंगे

  • तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल, डोमेस्टिक से होकर
  • प्रेरणा केंद्र, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे के रास्ते
  • लालबत्ती चौराहे से लालबहादुर शास्त्री तिराहे से
  • पार्क रोड अथवा सिसेंडी तिराहा, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे से
  • कमता चौराहे से अहिमामऊ के रास्ते

भारी वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था

इधर ने नहीं जा सकेंगे

  • कानपुर की ओर से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़, बंथरा, सरोजनीनगर, एयरपोर्ट की ओर
  • शहीदपथ मोड़ कानपुर रोड से रमाबाई अंबेडकर मैदान, अहिमामऊ
  • बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा, चौराहा, अमौसी एयरपोर्ट को
  • रायबरेली रोड से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआइ, उतरेटिया को
  • सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीदपथ पुल
  • कमता शहीदपथ तिराहे से अहिमामऊ की ओर
  • कुंवर जगदीश चौराहे से सिटी बसें लोको, केकेसी, रवींद्रालय, चारबाग तिराहा
  • अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहे से कटाई पुल चौराहे को
  • पालीटेक्निक चौराहे से रोडवेज, सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समता मूलक चौराहे से 1090, गोल्फ, बंदरिया बाग की ओर

इधर से जा सकेंगे

  • मोहनलालगंज, गोसाईगंज अथवा कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते
  • बारबिरवा चौराहे से तिकोनिया तिराहा बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया
  • जुनाबगंज, कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते
  • हैदरगढ़, बाराबंकी अथवा मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया के रास्ते
  • सुषमा हास्पिटल, पालीटेक्निक चौराहा, मटियारी, बाराबंकी, हैदरगढ़ के रास्ते
  • फतेहअली तालाब, आलमबाग, मवैय्या अथवा बंगला बाजार से तेलीबाग
  • शहीदपथ के रास्ते उतरेटिया, तेलीबाग, बंगलाबाजार के रास्ते
  • बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज के रास्ते

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.