Move to Jagran APP

दीपावली स्पेशल: देशी झालरों से जगमगाएंगे घर, नहीं पड़ेगा फेंकना-खुद कर सकते हैं ठीक

त्योहार को ईको फ्रेंडली बनाने के लिए मिट्टी के डिजाइनर दीये बिक रहे हैं तो झालरों की भी कई वेराइटी हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 02 Nov 2018 03:58 PM (IST)Updated: Sun, 04 Nov 2018 07:52 PM (IST)
दीपावली स्पेशल: देशी झालरों से जगमगाएंगे घर, नहीं पड़ेगा फेंकना-खुद कर सकते हैं ठीक
दीपावली स्पेशल: देशी झालरों से जगमगाएंगे घर, नहीं पड़ेगा फेंकना-खुद कर सकते हैं ठीक

लखनऊ, जेएनएन। धनतेरस और दिवाली के लिए घरों से लेकर बाजार सज चुके हैं। त्योहार को ईको फ्रेंडली बनाने के लिए मिट्टी के डिजाइनर दीये बिक रहे हैं तो झालरों की भी कई वेराइटी हैं। इसी के साथ भगवान गणोश और लक्ष्मी की मूर्तियों में जहां विकल्पों की भरमार है वहीं फेस्टिव सीजन में लड़कियों के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ वेस्टर्न का फ्यूजन तो लड़कों के लिए धोती कुर्ता में कई ऑप्शंस हैं।

prime article banner

देशी झालरों से जगमगाया बाजार

दीपोत्सव के लिए घर से लेकर बाजार तक रोशन हैं। आमतौर पर चीनी झालरों से पटे रहने वाले ‘रोशनी बाजार’ में इस बार देशी डिजाइनर झालरों ने दस्तक दी है। कई व्यापारियों ने इन्हें अलग डीपी इंडिया के नाम से तैयार कराया है। ‘देवी-देवताओं’ और स्वास्तिक जैसे चिन्हों पर भारतीय कारीगरों की मेहनत बाजार में साफ दिख रही है।

इन्हें नहीं पड़ेगा फेंकना खुद कर सकते हैं ठीक

ये किफायती भी हैं। आमतौर पर चाइना की झालरों को खराब होने पर फेंकना ही पड़ता है। इस बार आई देशी झालरों को आसानी के साथ दुरुस्त कराने की भी व्यवस्था है। नाका क्षेत्र के आर्यनगर बाजार के गुरुमीत सिंह राजू बताते हैं कि एलईडी स्टाइल के बल्ब अलग से तैयार हैं। उनके कवर मामूली पैसे में उपलब्ध हैं। अगर कोई बल्ब खराब हुआ तो उसे चंद पैसे में बदला जा सकता है। 

लालटेन झालर खरीदे बिना नहीं लौटेंगे

देशी झालर में इस बार छोटी-छोटी लालटेन को एक तार में पिरोकर उसे तैयार किया गया है। अंकुर जायसवाल के मुताबिक रंगीन इस लालटेन झालर की अलग डिमांड है। इसकी कीमत 160 से 180 रुपया प्रति लड़ी है। यह सात मीटर की है। इसका अलग लुक है। चाहे उसे बाहरी दरवाजे में सजाएं या फिर मंदिर और कमरे में।

वाटर फॉल का जलवा

देशी वाटर फॉल का बाजार में जलवा है। 10 मीटर चौड़ा और दस मीटर लंबी वाटर फाल 625 रुपए में बाजार में धमक बनाए हुए है। दरवाजे और खिड़कियों पर सजने वाली इस वाटर फॉल का लुक अलग है। देखने मात्र से ही अहसास हो जाता है कि मानो लड़ी के माध्यम से सफेद चमकदार पानी नीचे आ रहा है। 

 

लोटस-रोज फूल वाली झालर

झीने कपड़े से कमल, गुलाब समेत विभिन्न फूलों की लंबी झालर जिसमें फूल अपने उसी रंग में जलते-बुझते हैं, उसे खूब पसंद किया जा रहा है। दस मीटर लंबी यह झालर 180 रुपये की है। 

 

एक साथ रोशन करें 21 दीये 

इस बार प्लास्टिक के दीये रोशनी बाजार में हैं। बिजली के एक स्वीच से यह 21 दिये एक साथ रोशन होते हैं। लहराती बिजली मानों दीपक का अहसास कराती है। वहीं कैंडल का भी अलग लुक है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.