Move to Jagran APP

Defence Expo 2020 : यूपी के प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनेंगे झांसी और अलीगढ़, निवेशकों को पसंद आए ज्यादा

Defence Expo 2020 उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए लगातार प्रयासरत योगी सरकार को डिफेंस कॉरिडोर के रूप में संभावनाओं को रफ्तार देने का रास्ता मिल गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Tue, 11 Feb 2020 04:47 PM (IST)Updated: Tue, 11 Feb 2020 05:56 PM (IST)
Defence Expo 2020 : यूपी के प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनेंगे झांसी और अलीगढ़, निवेशकों को पसंद आए ज्यादा
Defence Expo 2020 : यूपी के प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनेंगे झांसी और अलीगढ़, निवेशकों को पसंद आए ज्यादा

लखनऊ, जेएनएन। Defence Expo 2020 : उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए लगातार प्रयासरत योगी सरकार को डिफेंस कॉरिडोर के रूप में संभावनाओं को रफ्तार देने का रास्ता मिल गया है। इस परियोजना के जरिये बुंदेलखंड के विकास का सपना संजो रही सरकार इस बात से उत्साहित है कि इस क्षेत्र के झांसी जिले में औद्योगिक इकाइयां लगाने के लिए निवेशकों ने तेज कदम बढ़ाए हैं। इसी तरह अलीगढ़ भी प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनता नजर आ रहा है।

loksabha election banner

लखनऊ में पांच से नौ फरवरी, पांच दिन तक चले डिफेंस एक्सपो में विभिन्न कंपनी और विभागों ने अपनी प्रदर्शनी लगातार निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास किया। वहीं, उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने पहले से ही कंपनियों से संपर्क शुरू कर दिया था। डिफेंस कॉरिडोर में चिह्नित झांसी, चित्रकूट, आगरा, अलीगढ़, कानपुर और लखनऊ का साइट विजिट कराने की भी तैयारी थी। हालांकि, एक्सपो के दौरान कोई उद्यमी साइट देखने नहीं गया। एक्सपो के बंधन कार्यक्रम में 23 कंपनियों ने यूपीडा के साथ लगभग पचास हजार करोड़ रुपये निवेश के समझौते किए।

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि झांसी और अलीगढ़ नोड में विभाग के पास जितनी जमीन है, उससे ज्यादा के एमओयू हो चुके हैं। इन दो जिलों में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां लगना तय है। इसे देखते हुए दोनों जिलों में और जमीन अधिगृहीत करने के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए मांग का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समझौते तो सभी जिलों के लिए हुए हैं। इन सभी परियोजनाओं को जमीन पर उतारना है, इसलिए इसी माह से बिजली, पानी, सड़क आदि अवस्थापना सुविधाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

अब कराया जाएगा बाकी उद्यमियों को साइट विजिट

यूपीडा के सीईओ ने बताया कि समझौता करने वाले उद्यमी तो डिफेंस कॉरिडोर की साइट पहले ही देख चुके। इसके अलावा बड़ी संख्या में उद्यमियों ने निवेश पर चर्चा की है। एक्सपो के दौरान वह कहीं जा नहीं सके। सभी के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। फॉलोअप करते हुए उन सभी को उनकी मर्जी के मुताबिक जिले का दौरा कराया जाएगा।

इन कंपनियों ने बढ़ाया निवेश को कदम

झांसी

  • तितान एविएशन एंड एयरोस्पेस इंडिया लिमिटेड- 6000 एकड़ भूमि
  • स्टम्प्स स्यूले एंड एसओएमएमपीपीए लिमिटेड- सौ एकड़ (चित्रकूट भी शामिल)

अलीगढ़

  • एंकर रिसर्च लैब्स- 25 एकड़
  • ओशो कॉर्प ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड- 60 एकड़
  • त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • नित्या क्रिएशन इंडिया- 1.2 हेक्टेयर
  • एलेन एंड एलवान प्राइवेट लिमिटेड- 25 एकड़

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.