Move to Jagran APP

Covied19: लखनऊ के 17 निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना संक्रमित का इलाज, देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट

सरकार की तरफ से लखनऊ के 17 निजी अस्पतालों की सूची जारी कर दी गई है जहां इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इन सभी निजी अस्पतालों में पीपीईटी किटऑक्सीजन रेमेडिसिवर व अन्य दवाइयां उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 06:06 PM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 06:06 PM (IST)
Covied19: लखनऊ के 17 निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना संक्रमित का इलाज, देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट
जिला प्रशासन ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों की सूची की जारी।

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में कोरोना रोग‍ियों का इलाज सरकारी अस्पताल के साथ ही अब निजी अस्पतालों में भी हो सकेगा। कोरोना वायरस के इलाज के अब सिर्फ सरकारी अस्पतालों पर ही निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कोविड संक्रमित का इलाज किया जाएगा। सरकार की तरफ से लखनऊ के 17 निजी अस्पतालों की सूची जारी कर दी गई है, जहां इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इन सभी निजी अस्पतालों में पीपीईटी किट,ऑक्सीजन, रेमेडिसिवर व अन्य दवाइयां उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा। यही नहीं यहां भर्ती होने वाले सभी मरीजों की सूचना लखनऊ में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध रहेगी। यह सभी निजी अस्पताल कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए first point of contact की तरह कार्य करेंगे।

loksabha election banner

इन निजी अस्पतालों में मिलेगा इलाज

जिलाधिकारी लखनऊ की तरफ से जारी की गई सूची के आधार पर एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर, राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर, श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल, वागा हॉस्पिटल, विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल, विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल और सिप्स बर्न हॉस्पिटल शामिल है। इन सभी निजी अस्पतालों में कुल 405 बेडों की व्यवस्था है। जिनमें वेंटिलेटर के 45 और ऑक्सीजन के 360 बेड्स मौजूद हैं।

इन नोडल अधिकारी से कर सकते हैं संपर्क : जिला प्रशासन की तरफ से हर अस्पताल के नोडल अफसर का नाम औऱ नंबर भी जारी कर दिया गया है। ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए।

  • एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल - डॉ. विनोद कुमार- 9415022002
  • एवन हॉस्पिटल-खुर्रम अतीक रहमानी- 9450374007
  • अपोलो मेडिक्स.- प्रमित मिश्रा- 8429029801
  • कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल- कर्नल डॉ. मोहम्मद एजाम-8318527150
  • फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक-सलमान खालिद- 9935672929
  • ग्रीन सिटी हॉस्पिटल-डॉ. विनीत वर्मा- 8400000784
  • जेपी हॉस्पिटल- आरवी सिंह- 9554936222
  • किंग मेडिकल सेंटर-डॉ. अभय सिंह- 9415328915
  • मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल- गायत्री सिंह- 9415020266
  • पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर-आशुतोष पांडेय-9670588871
  • राजधानी हॉस्पिटल- चंद्र प्रकाश दुबे-9415162686
  • संजीवनी मेडिकल सेंटर- सुनील कुमार सोनी- 8840466030
  • श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल-योगेश शुक्ला- 9450407843
  • वागा हॉस्पिटल- संदीप दीक्षित- 9839165078
  • विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल- डॉ मनीष चंद्र सिंह- 9984735111
  • विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल- अमित नंदन मिश्रा- 9919604383 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.