Move to Jagran APP

Coronavirus UP News Update : जांच में तेजी आई तो संक्रमित मरीजों में डेढ़ फीसद का उछाल

उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 1470426 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। जून की शुरुआत में यह आठ हजार थी लेकिन जून के खत्म होते-होते 20 हजार से 25 हजार के बीच हो गई।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sun, 19 Jul 2020 08:42 PM (IST)Updated: Mon, 20 Jul 2020 01:13 AM (IST)
Coronavirus UP News Update : जांच में तेजी आई तो संक्रमित मरीजों में डेढ़ फीसद का उछाल
Coronavirus UP News Update : जांच में तेजी आई तो संक्रमित मरीजों में डेढ़ फीसद का उछाल

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच का दायरा बढ़ा तो संक्रमित मरीजों की संख्या में डेढ़ फीसद का उछाल आया है। एक जून को प्रदेश में 8011 नमूनों की जांच हुई थी, तब इनमें 296 पॉजिटिव निकले थे, यानी जितने लोगों के नमूनों की जांच हुई उनमें से 3.6 फीसद लोगों में संक्रमण पाया गया। अब 19 जुलाई को प्रदेश में 44,123 नमूनों की जांच हुई तो इसमें से 2250 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। यानी जितने लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ उसमें से पांच फीसद संक्रमित निकले। जाहिर है कि जांच ने तेजी पकड़ी तो संक्रमित लोगों की संख्या में डेढ़ प्रतिशत का उछाल आया।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 14,70,426 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। जून की शुरुआत में यह आठ हजार थी, लेकिन जून के खत्म होते-होते 20 हजार से 25 हजार के बीच हो गई। जुलाई में कोरोना जांच में दोगुने का इजाफा हुआ। अब 45 हजार से लेकर 50 हजार व उससे अधिक नमूने हर दिन जांचे जा रहे हैं। अब हर मंडल में एक कोरोना लैब है और इसके अलावा सरकारी व प्राइवेट 35 से अधिक लैब हैं। 17 जुलाई को पूरे प्रदेश में अब तक के सर्वाधिक 54,207 नमूनों की जांच हुई और इसमें से 1733 यानी 3.1 फीसद पॉजिटिव निकले। 

तारीख  कुल नमूनों की जांच पॉजिटिव  प्रतिशत
एक जून 8011  296  3.6%
15 जून 15762  480  3%
25 जून 14894  654  4.3%
30 जून 20742  672  3.2%
एक जुलाई  26489  585   2.2%
पांच जुलाई   29117   1155   3.9%
10 जुलाई  38006   1347   3.5%
15 जुलाई   45302   1685   3.7%
17 जुलाई  54207   1733   3.1%
19 जुलाई  44123   2250   5%

बिना लक्षण वाले मरीज बनें मुसीबत : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के ज्यादातर मरीज बिना लक्षण वाले हैं। यानी इनमें बुखार, जुकाम, खांसी व सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है। ऐसे में कोरोना के लक्षण के आधार पर इन्हें चिह्नित करना कठिन हो रहा है। फिलहाल इनसे बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब होम आइसोलेशन की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। ताकि ऐसे रोगी के घर से बाहर निकलने के कारण दूसरे संक्रमित न हों।

रिकॉर्ड 2250 नए रोगी मिले : बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार को रिकॉर्ड 2250 नए रोगी मिले है। यह अब तक एक दिन में मिले रोगियों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 16 जुलाई को 2083 रोगी मिले थे। अब तक कुल 49,399 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 29,845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 1146 लोगों की मौत हुई है और अब एक्टिव केस 18256 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा लखनऊ में 392 नए रोगी मिले हैं और इसके साथ लखनऊ में अब कुल एक्टिव केस 2509 हो गए हैं। प्रदेश में जितने मरीज छह मार्च से लेकर 30 जून तक 23,070 मरीज मिले थे, इससे कहीं ज्यादा जुलाई में सिर्फ 19 दिनों में 26,294 रोगी मिल चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.