Move to Jagran APP

Coronavirus UP News Update : यूपी में फिर 4,583 नए पॉजिटिव केस मिले, 62 फीसद रोगी स्वस्थ

Coronavirus UP News Update उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक लाख 36 हजार 519 पहुंच गई है जबकि 2230 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Tue, 11 Aug 2020 06:09 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 09:06 PM (IST)
Coronavirus UP News Update : यूपी में फिर 4,583 नए पॉजिटिव केस मिले, 62 फीसद रोगी स्वस्थ
Coronavirus UP News Update : यूपी में फिर 4,583 नए पॉजिटिव केस मिले, 62 फीसद रोगी स्वस्थ

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। बुधवार को 4,583 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे पहले मंगलवार को रिकॉर्ड 5,130 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस मिले थे, जो एक दिन में मिलने वाले कोरोना वायरस के संक्रमितों की सर्वाधिक थी। हालांकि थोड़ी राहत देने वाले आंकड़े ये हैं कि कोरोना वायरस से संक्रमित 62 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक कुल 1,36,519 रोगी मिल चुके हैं और इसमें से 84,661 रोगी ठीक भी हो चुके है। वहीं अब एक्टिव केस 49,347 हैं। प्रदेश में अब हर दिन में एक लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच करवाई जा रही है। कांटेक्ट ट्रेसिंग भी अब और तेज कर दी गई है।

prime article banner

कोविड अस्पतालों में इलाज की बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लगातार सावधानी बरतने पर ही कोविड संक्रमण की चेन टूटेगी। विभिन्न जिलों के कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही सर्विलांस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और डोर टू डोर सर्वे पर जोर दिया है। सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, जिसकी वर्तमान में कोई कारगर दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इस महामारी से बचाव ही इससे सुरक्षा है। इसे देखते हुए हमें कारगर रणनीति बनाकर उसे प्रभावी ढंग से लागू करना होगा। आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रखना होगा।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार अधिक संख्या में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। फिर यहां 475 नए रोगी मिले हैं। यूपी में इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव केस लखनऊ में 6,893 हैं और दूसरे नंबर पर 4515 केस कानपुर में हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 2,347 मरीज वाराणसी में, चौथे नंबर पर 2,126 केस प्रयागराज में और पांचवे नंबर पर गोरखपुर में 1845 एक्टिव केस हैं। वहीं अब राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 49,347 हो गए हैं। बुधवार को राज्य में 4,073 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 84,661 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, 24 घंटों के दौरान 55 लोगों की इसके संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। अब तक राज्य में कुल 2,230 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है। अभी तक प्रदेश भर में कुल 34,12,346  लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

यूपी में बीते 24 घंटे में जिन 55 लोगों की मौत हुई उनमें लखनऊ के सात, कानपुर के छह, गोरखपुर के पांच, बरेली के चार, वाराणसी, हरदोई व औरैय्या के तीन-तीन, महाराजगंज के दो और गाजियाबाद, प्रयागराज, झांसी, जौनपुर, मुरादाबाद, आगरा, बाराबंकी, अयोध्या, शाहजहांपुर, बस्ती, पीलीभीत, चंदौली, मथुरा, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, बिजनौर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, भदोही, कानपुर देहात, बलरामपुर व श्रावस्ती का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

यूपी में जो 4583 नए रोगी मिले हैं उनमें लखनऊ में 475, कानपुर में 232, नोएडा में 84, गाजियाबाद में 100, वाराणसी में 166, प्रयागराज में 227, बरेली में 183, गोरखपुर में 224, झांसी में 77, जौनपुर में 44, मेरठ में 54, मुरादाबाद में 100, बलिया में 48, अलीगढ़ में 63, आगरा में 18, देवरिया में 83, आजमगढ़ में 92, सहारनपुर में 106, बाराबंकी में 50, गाजीपुर में 38, अयोध्या में 66, शाहजहांपुर में 35, बस्ती में 306, रामपुर में 19, बुलंदशहर में 46, हरदोई में 42, कुशीनगर में 106, संत कबीर नगर में 24, हापुड़ में 23, सुल्तानपुर में 64, सिद्धार्थ नगर में 87, महाराजगंज में 66, पीलीभीत में 66, गोंडा में 72, चंदौली में 22, मथुरा में 35 संक्रमित शामिल हैं। 

इसी प्रकार उन्नाव में 64, कन्नौज में 19, संभल में 20, बहराइच में 47, मुजफ्फरनगर 47, मिर्जापुर में 16, इटावा में 30, सोनभद्र में 62, मैनपुरी में 32, बिजनौर में 34, सीतापुर में 62, अमरोहा में 33, फिरोजाबाद में 23, प्रतापगढ़ में 59, लखीमपुर खीरी में 45, रायबरेली में 31, मऊ में 72, जालौन में 16, फतेहपुर में 24, भदोही में सात, फर्रुखाबाद में 24, बागपत में 13, बदायूं में 27, अमेठी में 14, औरैय्या में 13, शामली में 16, ललितपुर में 35, एटा में 21, कासगंज में 13, कानपुर देहात में 17, कौशांबी में चार, बलरामपुर में 20, अंबेडकर नगर में 10, हमीरपुर में 11, बांदा में 20, हाथरस में तीन, महोबा में 12, चित्रकूट में पांच और श्रावस्ती में 19 नए रोगी मिले हैं। 

कोरोना से दो की मौत, 271 पॉजिटिव : मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हो गई जबकि 271 नए संक्रमित मिले। मेरठ के सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि जिलें में 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या 2576 हो गई है। मुजफ्फरनगर में महामारी से दो लोगों की मौत हुई। यहां मृतक संख्या 20 हो गई। 43 नए केस मिलने से संख्या 1086 हो गई। सहारनपुर में 87 नए केस मिलने से संख्या 1738 हो गई। बुलंदशहर में 37 नए केस मिलने से संख्या 1639 हो गई। बिजनौर में 36 नए केस मिलने से संख्या 971 हो गई। शामली में 15 नए केस मिलने से संख्या 578 हो गई। बागपत में 13 नए केस मिलने से संख्या 700 पहुंच गई।

अकबरपुर सांसद के भाई व बहु समेत चार पॉजिटिव : कानपुर देहात में झींझक ब्लाक के कंचौसी स्थित अकबरपुर सांसद के घर कोरोना की दस्तक हो गई है। मंगलवार को एंटीजन किट जांच में सांसद के छोटे भाई सहित 4 लोग कोरोना पाजिटिव मिले है। सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले के कंचौसी स्थित घर पर रह रहे उनके 54 वर्षीय भाई व भाई की पत्नी को पिछले दो दिनों से बुखार आ रहा था।  भाई व भाई की पत्नी और दो नौकरों की पहले किट से जांच की गई, जिसमें चारो कोरोना पॉजिटिव पाये गए। बाद में उसी घर मे रह रहे 10 अन्य लोगों की भी जांच की गई तो नेगेटिव पाये गए। चिकित्सा अधीक्षक झींझक डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया की कंचौसी में 14 लोगों की किट जांच की गई थी, जिसमें चार लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। उन्होंने बताया कि सांसद के भाई व उनकी पत्नी को कानपुर भेजा जा रहा है, जबकि दो नौकरों को केंद्रीय विद्यलय भेजा गया।

प्रयागराज मंडल के तीन जिलों में कोरोना के 276 नए मामले : प्रयागराज मंडल के तीन जिलों प्रयागराज, प्रतापगढ़ व कौशांबी में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 276 मामले सामने आए। अकेले प्रयागराज में 214 नए संक्रमित मरीज मिले। दो मौतें भी हुईं। इन मौतों के साथ ही कोरोना से जिले मेंं जान गंवाने वालों का आकंडा 80 हो गया है। कुल संक्रमित 4484 हो गए हैं। एक्टिव केस 1714 हैं। नए संक्रमितों में एसबीआइ व यूको बैंक के मैनेजर भी हैं। प्रतापगढ़ में कुल संक्रमित 969 हो गए हैं। मंगलवार को यहां 58 नए केस सामने आए। कुल 17 मौतों के साथ यहां एक्टिव केस 550 हैंं। कौशांबी में सिर्फ चार नए मामले आए। यहां कुल संक्रमित 499 हो चले हैं। अब तक चार मौतों के साथ एक्टिव केस 171 हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.