Move to Jagran APP

UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में फिर से सिर उठाने लगा कोरोना वायरस, 10 जिलों में दोबारा बढ़े रोगी

UP Coronavirus News Update उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में कोरोना वायरस फिर से सिर उठाने लगा है। काफी हद तक काबू में हो चुका संक्रमण अब फिर से बढ़ रहा है। प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना के मरीज दोबारा बढ़ गए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Wed, 17 Mar 2021 06:00 AM (IST)Updated: Wed, 17 Mar 2021 08:53 AM (IST)
UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में फिर से सिर उठाने लगा कोरोना वायरस, 10 जिलों में दोबारा बढ़े रोगी
उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में कोरोना वायरस फिर से सिर उठाने लगा है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में कोरोना वायरस फिर से सिर उठाने लगा है। काफी हद तक काबू में हो चुका संक्रमण अब फिर से बढ़ रहा है। प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना के मरीज दोबारा बढ़ गए हैं। इसमें तीन जिले तो कोरोना मुक्त हो चुके थे, लेकिन अब यहां फिर से वायरस ने पांव पसार दिए हैं। नए मरीज ज्यादा मिलने से रिकवरी रेट की रफ्तार भी सुस्त हो गई है। कोरोना रोगियों की संख्या अभी भी लखनऊ में सर्वाधिक है। अब सिर्फ श्रावस्ती ऐसा जिला है, जो अब संक्रमण मुक्त हो चुका है।

loksabha election banner

एक से 16 मार्च के दौरान उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में मरीज बढ़े हैं। लखनऊ में 254 से बढ़कर 283 रोगी हो गए हैं। इसी तरह कानपुर में 49 से 76, गाजियाबाद में 41 से 106, नोएडा में 70 से 78, वाराणसी में 52 से 99, बरेली में 30 से 95, सहारनपुर में 18 से 26 और रायबरेली में मरीजों की संख्या 12 से बढ़कर 33 हो गई। महाराजगंज, महोबा व कासगंज कोरोना मुक्त हो गए थे, लेकिन अब फिर यहां नए रोगी मिल गए हैं।

रोगियों के स्वस्थ होने की रफ्तार घटी : फरवरी के दूसरे पखवाड़े और मार्च के पहले पखवाड़े के बीच रोगियों के स्वस्थ होने की रफ्तार घटी है। प्रदेश में 13 फरवरी को 3,098 एक्टिव केस थे, जो 28 फरवरी को घटकर 2,104 रह गए थे। 15 दिनों में 994 मरीज घटे थे। इसके बाद एक मार्च को 2,078 रोगी थे और अब 16 मार्च को 1,912 एक्टिव केस हैं। यानी 166 मरीज ही घटे।

डेढ़ माह बाद सर्वाधिक 228 रोगी मिले : उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान करीब डेढ़ महीने बाद कोरोना के सर्वाधिक 228 नए रोगी मिले। इससे पहले बीती 30 जनवरी को 247 मरीज मिले थे। मार्च में ज्यादा मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। नए मिले मरीजों के मुकाबले कम रोगी स्वस्थ हुए। बीते 24 घंटे में 138 रोगी ठीक हुए जबकि दो मरीजों की मौत हो गई। कोरोना से अब तक कुल 8,750 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब कोरोना के 1,912 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 1.03 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 3.29 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

चलाया जा रहा है फोकस टेस्टिंग अभियान : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते सावधानी बरती जा रही है। महाराष्ट्र, केरल व पंजाब सहित जिन दूसरे राज्यों में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा हैं, वहां से लौटकर यूपी आए कुछ लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसे देखते फोकस टेस्टिंग अभियान 12 मार्च से शुरू किया जा चुका है, जो 27 मार्च तक चलेगा। सर्विलांस पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है।

कांटेक्ट ट्रेसिंग व फोकस टेस्टिंग पर जोर : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि कांटेक्ट ट्रेसिंग व फोकस टेस्टिंग पर पूरा जोर दिया जा रहा है। फोकस टेस्टिंग का अभियान शुरू हो चुका है जो कि 27 मार्च तक चलेगा। दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की सख्त निगरानी की जा रही है।

मार्च में कब ज्यादा मरीज मिले

  • तारीख : रोगी मिले
  • 16 : 228
  • 15 : 151
  • 14 : 178
  • 13 : 156
  • 12 : 167
  • 11 : 146
  • 09 : 151

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.