Move to Jagran APP

Coronavirus Update : यूपी में फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 2712 नए केस

Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 60816 पहुंच गया है जबकि 37712 मरीज ठीक हो चुके हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Fri, 24 Jul 2020 06:40 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jul 2020 10:53 PM (IST)
Coronavirus Update : यूपी में फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 2712 नए केस
Coronavirus Update : यूपी में फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 2712 नए केस

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 2,712 नए रोगी पाए गए। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले गुरुवार और बुधवार को क्रमशः 2,529 और 2,308 मरीज मिले थे। जुलाई में बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने का हर दिन नया रिकार्ड बन रहा है। अब तक जुलाई में 24 दिनों में ही 37,918 मरीज मिल चुके हैं। वहीं मार्च से लेकर 30 जून तक 23,070 रोगी मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 60,816 पहुंच गया है।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 1909 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 37,712 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 50 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 1,348 मरीज दम तोड़ चुके हैं। अब एक्टिव केस 21,711 हैं। इस समय सबसे ज्यादा 3389 एक्टिव केस लखनऊ में हैं और दूसरे नंबर 1602 रोगी कानपुर में व तीसरे नंबर पर 1130 रोगी वाराणसी में हैं। शुक्रवार को प्रदेश भर में  50,697 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई। अब तक 17,05,348 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है।

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई। यह एक दिन में जान गंवाने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।  बीते 24 घंटे में जिन 50 लोगों की मौत हुई, उनमें लखनऊ व कानपुर के सात-सात, बरेली के चार और गोंडा, बुलंदशहर, गोरखपुर, प्रयागराज, आगरा, वाराणसी व मेरठ में दो-दो व जौनपुर, मुरादाबाद, संभल, बाराबंकी, सहारनपुर, अयोध्या, मथुरा, मुजफ्फरनगर, चंदौली, बिजनौर, उन्नाव, आजमगढ़, शामली, अमरोहा, मीरजापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और ललितपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। 

नए मिले रिकार्ड 2712 मरीजों में लखनऊ में 297, नोएडा में 93, गाजियाबाद में 122, कानपुर में 189, मेरठ में 26, वाराणसी में 147, झांसी में 148, आगरा में 25, प्रयागराज में 124, गोरखपुर में 63, जौनपुर में 121, बरेली में 163, मुरादाबाद में 35, बुलंदशहर में 135, अलीगढ़ में 32, हापुड़ में 20, संभल में 20, बाराबंकी में 18, हरदोई में 34, देवरिया में 22, सहारनपुर में 31, अयोध्या में 10, मथुरा में 13, गाजीपुर में 27, रामपुर में 26, संत कबीर नगर में 37, मुजफ्फरनगर में सात, चंदौली में 36, बस्ती में 12, बिजनौर में 22, फीरोजाबाद में नौ, मैनपुरी में 50, उन्नाव में 48, बागपत में 22, इटावा में 29, शाहजहांपुर में 42, सिद्धार्थनगर में 38, आजमगढ़ में पांच, सुल्तानपुर में चार, कन्नौज में 19, कुशीनगर में 10, महाराजगंज में 45, मऊ में आठ, सोनभद्र में 14, अमेठी में एक, फर्रुखाबाद में पांच, शामली में 13, अमरोहा में दो, मीरजापुर में 11, गोंडा में 11, रायबरेली में 27, फतेहपुर में 21, पीलीभीत में चार, भदोही में 14, कासगंज में 11, बदायूं में एक, कौशांबी में सात, बहराइच में 20, लखीमपुर खीरी में सात, जालौन में तीन, एटा में 10, औरैय्या में 20, हाथरस में दो, प्रतापगढ़ में चार, बांदा में दो, सीतापुर में 15, महोबा में दो, हमीरपुर में पांच, ललितपुर में 14, बलरामपुर में 17, अंबेडकरनगर में दो, कानपुर देहात में 16, चित्रकूट में 11 व श्रावस्ती में दो रोगी मिले हैं। 

105 वर्षीय वृद्घा ने कोरोना को दी पटखनी : झांसी के तालपुरा में 105 वर्ष उम्र की एक वृद्धा ने कोरोना पर जीत हासिल कर लोगों का हौसला बढ़ाया है। 19 जुलाई को संक्रमित पाए जाने पर उन्हें महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें कोरोना से बिल्कुल भय नहीं था और उपचार के दौरान उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों का पूरा सहयोग किया। हाल ही में उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद अस्पताल से छुट्टी पाकर वह अपने घर पर ही होम आइसोलेशन में हैं। 

बलिया जेल में 227 बंदी कोरोना पॉजिटिव : झांसी जेल के बाद अब बलिया जेल में 227 बंदी और एक जेलकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैैं। बलिया जेल में 817 बंदियों व जेल कर्मियों की जांच कराई गई थी। बलिया जेल की कई बैरकों को एल-वन हॉस्पिटल घोषित कर सभी संक्रमित बंदियों को रखा जा रहा है। उधर झांसी जेल में कोरोना संक्रमित बंदियों का आंकड़ा एक दिन में 202 से बढ़कर 207 पहुंच गया। सूबे में कोरोना से अब तक दो बंदियों की मौत हो चुकी है। 

मुरादाबाद में 35 कोरोना संक्रमित : शुक्रवार को लखनऊ से मिली रिपोर्ट के अनुसार मुरादाबाद में 35 लोगों में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने इसकी पुष्टि की है। कांठ रोड के निजी अस्‍पताल में 65 वर्षीय बुजुर्ग की 20 जुलाई को मौत हो गई थी। दिल्‍ली रोड के अस्‍पताल में मूंढापांडे के गांव लालपुर ठीकरी के रहने वाले 68 वर्षीय की 20 तारीख को मौत हो गई थी। उनकी अब पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।

उन्नाव में आईएएस के परिवारीजन समेत आठ पॉजिटिव : उन्नाव जिले के शुक्लागंज में पोनीरोड गली नंबर चार निवासी एक आईएएस बेटी के 76 वर्षीय पिता की 19 जुलाई को कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद उनके संपर्क में रहने वाले स्वजनों की जांच कराई गई थी। इसमें परिवार के छह लोग पाॅजिटिव निकले हैं। इनमें चार महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा ब्रह्मनगर मोहल्ले में एक 55 वर्षीय अधेड़ व आनंदनगर में एक 30 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव निकली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.