उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 16142 नए मामले मिले, 22 की मौत, अब 95866 सक्रिय केस
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लखनऊ में 2290 मिले। गौतम बुद्ध नगर में 1465 मेरठ में 1020 और गाजियाबाद में 778 नए मरीज मिले हैं। अब तक कोरोना से 19.16 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 17.97 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 16,142 नए रोगी मिले। बीते गुरुवार को 18554 मरीज मिले थे। पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या करीब 13 प्रतिशत कम हुई है। नए मिले मरीजों के मुकाबले 17600 रोगी स्वस्थ हुए हैं। ऐसे में अब सक्रिय केस घटकर 95866 हो गए हैं। एक दिन में 22 मरीजों की संक्रमण से मौत भी हुई है। इससे ज्यादा 28 जून को एक दिन में 25 रोगियों की मौत हुई थी। अब संक्रमण दर 6.6 प्रतिशत है। बीते गुरुवार को संक्रमण दर 7.5 प्रतिशत थी।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सबसे ज्यादा लखनऊ में 2290 मिले। गौतम बुद्ध नगर में 1465, मेरठ में 1020 और गाजियाबाद में 778 नए मरीज मिले हैं। अब तक कोरोना से 19.16 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 17.97 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 97.3 प्रतिशत है। इस में कोरोना के कुल 95866 मरीजों में से 93078 रोगी होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, 2788 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
अब 90 प्रतिशत सैंपल में मिल रहा ओमिक्रोन वैरिएंट : अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब जितने सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है, उनमें से 90 प्रतिशत में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है। ऐसे में लोग काफी सावधानी बरतें। मास्क जरूर लगाएं और दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें।
यूपी में 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगवाई टीके की पहली डोज : यूपी में कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 15.03 करोड़ लोग वैक्सीन की पहली और 9.41 करोड़ लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। वैक्सीन लगाने के मामले में उप्र शुरुआत से ही सबसे आगे चल रहा है। यहां अब तक कुल 24.52 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 14.56 करोड़ और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल में 11.74 करोड़ वैक्सीन लगाई गई है। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि अब हर दिन 30 लाख से ज्यादा टीके लगाए जाएं। ताकि प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव के मतदान से पहले सभी को वैक्सीन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा सके। अभी 25 लाख तक वैक्सीन एक दिन में लग रही है। प्रदेश में 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बीच की उम्र के कुल 1.40 करोड़ किशोरों को टीका लगाया जा रहा है। इसमें से अब तक 74.30 (53 प्रतिशत) लाख किशोरों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। उधर 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 14.74 करोड़ वयस्कों को वैक्सीन लगाई जानी है। अभी तक 14.29 करोड़ (97 प्रतिशत) लोगों ने वैक्सीन की पहली और 9.41 करोड़ (64 प्रतिशत) ने दोनों डोज लगाई जा चुकी है।
Edited By Umesh Tiwari