Move to Jagran APP

COVID-19 in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण काफी हद तक कंट्रोल में, 24 घंटे में 25 नए संक्रमित

Corona Virus in UP सीएम योगी आदित्यनाथ की सजगता के कारण प्रदेश में अब कोरोना के 407 एक्टिव केस ही बचे हैं। बीते 24 घंटे में दो लाख 08244 कोविड सैंपल की जांच में 25 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 24 लोग इस संक्रमण से बाहर आ गए।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sat, 21 Aug 2021 03:59 PM (IST)Updated: Sun, 22 Aug 2021 10:59 AM (IST)
COVID-19 in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण काफी हद तक कंट्रोल में, 24 घंटे में 25 नए संक्रमित
काफी हद तक कंट्रोल में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण पर व्यापक रूप से नियंत्रण पा लिया है। कोरोना वायरस संक्रमण का मामला काफी हद तक कंट्रोल में आने के बाद भी सरकार लापरवाही नहीं बरत रही है। सरकार का रैपिड टेस्टिंग के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन पर पूरा ध्यान है।

prime article banner

सीएम योगी आदित्यनाथ की सजगता के कारण प्रदेश में अब कोरोना के 407 एक्टिव केस ही बचे हैं। बीते 24 घंटे में दो लाख 08,244 कोविड सैंपल की जांच में 25 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 24 लोग इस संक्रमण से बाहर आ गए। प्रदेश में अब तक सात करोड़ तीन लाख 78,196 कोरोना वायरस संक्रमण के सैम्पल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 16 लाख 85, 901 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश के 15 जिले कोविड मुक्त

सरकार की बेहद सक्रियता के कारण ही प्रदेश के 15 जनपदों में कोविड एक्टिव केस शून्य हैं। प्रदेश के अमेठी, अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, फर्रुखाबाद, देवरिया, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, संतकबीरनगर, मीरजापुर, शामली, महोबा और श्रावस्ती में आज कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी एक्टिव केस नहीं है। यह सभी जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

58 जिलों में एक भी नया केस नहीं

इसके साथ ही बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 75 में से 58 जिलों में कोविड संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। 17 जनपदों में इकाई अंक में संक्रमित है। अब प्रदेश के किसी भी जिले में दहाई अंक में नए संक्रमित नहीं मिल रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.60 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा छह करोड़ पार

उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा छह करोड़ 32 लाख के पार हो चुका है। पांच करोड़ 33 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। 98 लाख 95 हजार से ज्यादा लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.