Move to Jagran APP

लखनऊ में कोरोना वैक्‍सीनेशन में बड़ी लापरवाही उजागर, 20 मदरसा और 50 स्कूलों को नोटिस जारी

Corona vaccination in Lucknow लखनऊ में जिला विद्यालय निरीक्षक डा अमरकांत सिंह ने स्कूलों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। डीआइओएस डा सिंह ने बताया कि संतोषजनक स्पष्टीकरण ना मिलने पर कोविड-19 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 10:08 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 11:12 PM (IST)
लखनऊ में कोरोना वैक्‍सीनेशन में बड़ी लापरवाही उजागर, 20 मदरसा और 50 स्कूलों को नोटिस जारी
20 मदरसा समेत 50 स्कूलों ने नहीं कराया एक भी बच्चे का कोरोना टीकाकरण, नोटिस जारी

लखनऊ, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक ओर सरकार अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही है, तो वही टीकाकरण को लेकर स्कूलों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के चल रहे टीकाकरण अभियान में करीब 20 मदरसों समेत 50 से स्कूल ऐसे विद्यालय हैं जिन्होंने जन सुरक्षा से जुड़े इस महाअभियान का जमकर मखौल उड़ाया। इन मदरसों और विद्यालयों में एक भी बच्चे का टीकाकरण नहीं कराया। स्कूलों की हठधर्मिता यहीं खत्म नहीं हुई, उन्होंने विभाग यह बताना भी उचित नहीं समझा कि विद्यालय बंद है या बच्चे पंजीकृत नहीं है।

loksabha election banner

मामला संज्ञान में आने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डा अमरकांत सिंह ने इन स्कूलों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके लिए उन्हें 24 जनवरी तक की मोहलत दी है। डीआइओएस डा सिंह का कहना है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण ना मिलने पर इन विद्यालयों के विरुद्ध कोविड-19 के प्रावधानों के तहत राजकीय /अशासकीय/ सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य का वेतन रोक दिया जाएगा और स्व वित्त पोषित विद्यालयों की मान्यता य एनओसी निरस्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई भी करने से विभाग गुरेज नहीं करेगा।

यह हैं लापरवाह स्कूल : राधाकृष्णन एचएस मोहिबुल्लापुर, ब्लूमिंग फ्लावर हाइस्कूल, न्यू हाेरिजन एकेडमी कृष्णा नगर, फ्लोरेंस नाइटेंगल पब्लिक हाई स्कूल प्रीति नगर, पैरामाउंट स्कूल रायबरेली रोड, एनी बेसेंट स्कूल, रीजनल पब्लिक स्कूल इंदिरानगर, ओम श्री साईं बाबा कन्वेंट हाई स्कूल, पीस कानवेंट हाई स्कूल, सिटी इंटरनेशनल स्कूल सुग्गामऊ पूर्व, एनएसपीएडब्ल्यू सराय मेली खान चौक, दिव्य शिखा गर्ल्स ज्ञानपीठ, ब्राइटसन पब्लिक स्कूल, आनंद पब्लिक हाई स्कूल अजीज नगर मड़ियांव, स्वतंत्र बाल निकेतन कालोनी मधुबन नगर आलमबाग, न्यू मिशन बॉयज एंड गर्ल्स इंटर कालेज इंटर कालेज, ध्रुव इंटर कालेज, मरकरी पब्लिक हाई स्कूल, आरडी पब्लिक हाईस्कूल विकास नगर, आरपी जीवनलाल हाईस्कूल, डीपी इंटर कालेज चिनहट, लार्ड जीसस पीआइसी 12 चांदगंज, मदर टेरेसा पब्लिक हाई स्कूल नेवाज गंज, न्यू कैरियर पब्लिक स्कूल कश्मीरी मोहल्ला रोड, सैंट स्टीफन स्कूल, आवान एजुकेशन एकेडमी जुग्गौर चिनहट, श्री कान्वेंट हाईस्कूल, गुरुकुल आश्रम संस्कृत विद्यालय राजाजीपुरम, राजेश्वरी देवी शिक्षा स्मारक स्कूल, सेंट लोटस पब्लिक स्कूल यश नगर फैजुल्लागंज।

ये हैं लापरवाह मदरसे : जामिया अब्बासिया फ़ैज़ उन नबी पुराना तोपखाना बारी रोड बालागंज, मदरसा डीसेंट कॉलेजिएट निस्वान तारतल्ला काकोरी, मदरसा जामिया गरीब नवाज सतरिख रोड चिनहट, मदरसा वासी कोटवा रोड तिवातीपुर चिनहट, मदरसा अरेबिया बदरिया सराफ रसूल नजीरुल उलूम मोहनलालगंज चौधराना नगराम, मदरसा गौसिया नूरिया निस्वा बाघामऊ, मदरसा इकबाल मेमोरियल अरेबिक कॉलेज एहसान नगर इंदिरा नगर, मदरसा इस्लामिया पब्लिक स्कूल मड़ियाव, मदरसा इस्लामिया पब्लिक स्कूल मोहान रोड बरकताबढ़, मदरसा इस्लामिया सिद्धिकिया किशोरगंज कॉम्पबेल रोड, मदरसा जामिया इस्लामिया हबीबिया वेस्टाल पब्लिक स्कूल बालागंज, मदरसा कैसर जहां मलेसेमऊ विस्तार गोमती नगर, मदरसा मौलाना आजाद मेमो स्कूल शोभा मुख्तारुल उलूम बाबौरा, मदरसा नूर उल इमान आजाद नगर कुर्सी रोड, मदरसा रोशन पब्लिक मांटेसरी स्कूल टिकैत गंज मलिहाबाद, मदरसा सैयदना उमर अल्फरुक कमता चिनहट, मदरसा जामिया अरेबिया तालीमुल कुरान जानकीपुरम गार्डन सेक्टर जे, मदरसा जामिया वारसिया, मौलाना आजाद गर्ल्स स्कूल जामिया नगर महिपतमऊ, मिल्लत मॉडल स्कूल इटौंजा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.