Move to Jagran APP

राममंदिर जाने के लिए मिलेंगी चौड़ी सड़कें-मल्टीलेवल पार्किंग, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने द‍िए न‍िर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम के समेकित पर्यटन विकास का प्रस्तुतिकरण देखकर दिया निर्देश। बसों की पार्किंग के लिए बनाए जाएंगे बड़े बस स्टैंड। योगी ने कहा कि अयोध्या नगरी का विकास इस प्रकार से किया जाए जिससे यहां आने वालों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकें।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 26 Dec 2020 08:30 PM (IST)Updated: Sun, 27 Dec 2020 07:44 AM (IST)
शहर के अंदर श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक कार्ट।

लखनऊ, [राज्य ब्यूरो]। श्रीराम के दर्शन के लिए विभिन्न दिशाओं से अयोध्या पहुंचने वाले दर्शनार्थियों को जल्द ही न सिर्फ सड़कों का प्रभावी और निर्बाध नेटवर्क मिलेगा, बल्कि रास्तों के दोनों ओर पेयजल व शौचालय जैसी जनसुविधाएं भी मिलेंगी। रामनगरी में अपने वाहन से आने वालों के लिए कई जगह मल्टीलेवल पार्किंग होगी, जबकि बसों की पार्किंग के लिए बड़े बस स्टैंड भी बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या तक पहुंचने की सुगम व्यवस्था बनाने के लिए सड़कें चौड़ी करने और दर्शनार्थियों के लिए शहर के अंदर इलेक्ट्रिक कार्ट चलाने का निर्देश दिया है। योगी ने कहा कि अयोध्या नगरी का विकास इस प्रकार से किया जाए, जिससे यहां आने वालों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकें।

loksabha election banner

अयोध्या धाम के समेकित पर्यटन विकास को लेकर शनिवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री के समक्ष हुए प्रस्तुतिकरण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मनगरी के महत्व को ध्यान में रखकर केंद्र व राज्य सरकार अयोध्या को उसके प्राचीन गौरव के अनुरूप प्रतिष्ठित करने के लिए कृतसंकल्पित है। इसे देखते हुए अयोध्या में व्यापक स्तर पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम विश्व के मानचित्र में बहुत महत्वूपर्ण स्थल है। यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। प्रत्येक स्तर पर रोजगार के अवसर भी हैं। यहां प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने भरत कुंड, सूर्य कुंड और नंदी ग्राम का तेजी से विकास कराने के साथ ही अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने पर भी जोर दिया। 

धार्मिक नगरी अयोध्या योगी सरकार की प्राथमिकता में है। यहां कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिलनी चाहिए। यहां पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए योगी ने तेजी से काम कराने को कहा है। योजना का ब्योरा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने रखा। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री डॉ.महेंद्र ङ्क्षसह, पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद और पर्यटन महानिदेशक एनजी रवि कुमार भी उपस्थित थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.